SA vs IND 3rd Test: केपटाउन टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने गजब की गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. खासकर जिस अंदाज में उमेश ने 'नाइट वॉचमैन' बनकर बल्लेबाजी के लिए आए केशव महाराज (Keshav Maharaj) को बोल्ड किया वह गेंद कमाल की थी. केशव को उमेश ने अपनी घातक गेंद पर बोल्ड किया और मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. सोशल मीडिया पर उमेश की उस घातक गेंद का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि साउथ अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर केशव को उमेश ने सीम डिलीवरी से गेंद फेंककर बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया. महाराज ने 45 गेंद का सामना करते हुए 25 रन की पारी खेली. यादव ने महाराज के अलावा रस्सी वैन डेर डूसन को भी आउट करने में सफलता हासिल की है.
'लॉलीपॉप गेंद' पर छक्का लगाने के लिए राशिद खान ने घुमाया बल्ला, लेकिन हुए बोल्ड, देखें Video
दरअसल भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे. पहले दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट पर 17 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 10 रन पर गिरा था, जब एल्गर ने उन्हें स्लिप में पुजारा के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके बाद केशव महाराज को 'नाइट वॉचमैन' के तौर पर क्रीज पर भेजा गया था.
What a bowl by Umesh Yadav #SAvIND #INDvsSA#IPL2022 #IPLAuction2022 pic.twitter.com/TpKXgTGM2G
— Johns. (@Cric_CrazyJohns) January 12, 2022
महाराज ने 'नाइट वॉचमैन' के रूप में अपनी भूमिका केो बखुबी निभाई और कुल अपनी पारी में 45 गेंद का सामना किया. बता दें कि उमेश यादव का यह 52वां टेस्ट मैच हैं. दरअसल दूसरे टेस्ट में सिराज चोटिल हो गए, जिसके बाद मैनेजमेंट के सामने ये सवाल था कि मोहम्मद सिराज की जगह किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए. इशांत शर्मा भी कतार में थे. लेकिन आखिरकार उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला. उमेश ने अपनी गेंदबाजी से दिखा दिया है कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर, इस खिलाड़ी को मिली जगह
बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज खेलनी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा.
First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं