बिग बैश लीग में राशिद खान (Rashid Khan in BBL 2021-22) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वो याद नहीं रखना चाहेंगे. दरअसल राशिद खान बल्लेबाजी के दौरान लॉलीपॉप गेंद पर बोल्ड हो गए. बोल्ड होने के बाद राशिद को कुछ पल के लिए कुछ समझ में ही नहीं आया कि वो इस तरह की गेंद पर कैसे बोल्ड हो सकते हैं. दरअससल बिग बीश लीग के 46वें मैच में ब्रिस्बेन हिट के खिलाफ मैच के दौरान राशिद ने 4 गेंद पर 13 रन की पारी खेली, अपनी पारी में राशिद ने 2 ताबड़तोड़ छक्के लगाए. लेकिन उनकी यह विस्फोटक पारी उस समय खत्म हो गई, जब ब्रिस्बेन हिट के स्पिनर मुजीब उर-रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर, इस खिलाड़ी को मिली जगह
एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी के 17वें ओवर में राशिद ने मुजीब की गेंद पर छक्का जड़ने का इरादा किया और पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन किस्मत ने राशिद को धोखा दे दिया.
हुआ ये कि मुजीब की वह गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर थी. ऐसे में राशिद ने पीछे हटकर शॉट खेला लेकिन गेंद उनके बल्ले में न लगकर उनके पैर से टकराते हुए स्टंप पर जा लगी. राशिद बोल्ड होने के बाद चौंक से गए, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऐसे वो बोल्ड हो सकते हैं, वहीं, गेंदबाज मुजीब मंद-मंद मुस्कुराते हुए नजर आए.
It was short but sweet! ????
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 12, 2022
Rashid Khan's cameo was well received, but his night is over!
Mujeeb Ur Rahman takes a crucial wicket for the Heat! #BBL11 pic.twitter.com/kLQx6hrsxS
मैच की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाए जिसके बाद ब्रिस्बेन हिट की टीम 15 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भले ही राशिद ने बल्ले से कमाल नहीं किया लेकिन गेंदबाजी के दौरान 6 विकेट लेकर धमाल मचा दिया. राशिद ने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच के खिताब जीतने में सफल रहे.
First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं