Akash Ambani reaction viral IPL 2024 MI vs GT: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की. बता दें कि हार्दिक ने पहली बार मुंबई की कप्तानी की लेकिन उनकी कप्तानी कोई खास नहीं रही. वहीं, गुजरात से मिली हार के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Rohit Sharma or Hardik Pandya) की जमकर क्लास लगाई, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद जब हार्दिक रोहित के पास आते हैंतो हिट मैन उन्हें काफी देर कर कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पास में उनके बगल में मालिक आकाश अंबानी भी खड़े होते हैं. (Rohit vs Hardik)
ऐसे में जब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक को समझाते हैं तो आकाश रोहित को चुपचाप देखते हुए नजर आते हैं. आकाश अंबानी का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि मैच में रोहित ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 29 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रोहित ने 7 चौके और एक छक्के लगाने में सफल रहे. भले ही रोहित अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उनकी पारी ने फैन्स को भरपूर झूमने का मौका दिया.
Rohit neatly avoided that hug from Hardik and started scolding him. Look at #Ambani 's reaction😂 pic.twitter.com/UG4C6YBNn9
— Salman Nawaz (@_Salman_Nawaz) March 24, 2024
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया था. गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए थे. बाद में मुंबई की टीम 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी. गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
rohit looks like he's scolding hardik and hardik is lookign at someone else bec it isn't his fault (tilak it was yours buddy) https://t.co/6zoq7fKP0T
— shreyᶻ 🇵🇸 | room under the stairs (@zaynsluc0zade) March 24, 2024
हार्दिक की हुई आलोचना
बता दें कि मैच में हार्दिक ने मुंबई की ओर से गेंदबाजी की शुरूआत की थी. जिसने कई दिग्गजों को हैरान कर दिया. केविन पीटरसन ने वकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हार्दिक की आलोचना की और लिखा कि बुमराह को पहला ओवर क्यों नहीं दिया गया. हार्दिक ने मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी की और 30 रन दिए. वहीं बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की. बैटिंग में भी हार्दिक कोई कमाल नहीं कर पाए और 4 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं