Rohit Sharma vs Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (MI vs GT IPL 2024) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. बता दें कि मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसे-ऐसे काम किए जिसको देखकर फैन्स काफी नाराज हो गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कप्तान हार्दिक अपने पुराने कप्तान रोहित शर्मा को अपने इशारों पर दौड़ा रहे हैं. जिसे देखकर फैन्स काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रोहित शर्मा भागकर अपनी फील्डिंग पोज़ीशन पर जाते हैं लेकिन फिर हार्दिक उन्हें फील्डिंग पोज़ीशन चेंज करने के लिए कहते हैं , जिसके बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान भागकर अपनी फील्डिंग पोज़ीशन को चेंज करते हैं. हार्दिक के इस एक्ट को देखकर फैन्स भड़क जाते हैं. और हार्दिक के लिए तरह-तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
Hardik Pandya is toying with him Changing his fielding position after every ball 😭🤣 https://t.co/Fff80v8yTg
— Wellu (@Wellutwt) March 24, 2024
दरअसल, जिस तरह से हार्दिक, रोहित को फील्डिंग पोज़ीशन चेंज करने के लिए कहते हैं, वह अंदाज फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है. फैन्स हार्दिक को भटका हुआ खिलाड़ी कह रहे हैं. वैसे, जब हार्दिक पंड्या टॉस करने के लिए पहुंचे थे तो दर्शक दीर्घा में बैठे फैन्स ने उन्हें खूब हूटिंग की.
Watch this video
— Sherlock Ohms (@Wanmohnev) March 24, 2024
No respect for seniors, did same to Mohd Shami and now captain of ICT #RohitSharma tossing him like a kid
Changing his field positions, ordering him irrelevantly
Chapri #HardikPandya deserves all the hate he is getting and precisely this will be last leg of… pic.twitter.com/lw5fvejz0t
Rohit in 2024 is being treated like Advani in 2014 https://t.co/Ys82JW3svu
— Sagar (@sagarcasm) March 24, 2024
Nahhhh https://t.co/h3AHXZ96B0
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) March 24, 2024
मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए जिसके बाद मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. एक समय मुंबई की टीम जीत के करीब थी लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर मैच में अपनी टीम को वापसी कराई और 6 रन से आखिर में जीत हासिल की. शुभमन गिल पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे थे. उन्हें कप्तान के तौर पर पहले मैच में जीत हासिल हुई है. गुजरात के साईं सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं