
Rohit Sharma Big Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के उम्दा बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी है. मगर आपको पता है रोहित शर्मा को उनकी बैटिंग में उतनी महारथ हासिल नहीं थी. ये हम नहीं स्वयं 'हिटमैन' शर्मा ने स्वीकार किया है. स्पोर्ट्स तक के साथ हुई खास बातचीत के दौरान उन्होंने विक्रांत गुप्ता के साथ हुई बातचीत के दौरान कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया था. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी खुलकर चर्चा की थी.
रोहित शर्मा ने उस दौरान स्वीकार किया था कि उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी गेंदबाजी स्ट्रांग थी. उन्होंने कहा, 'ऊपर वाले ने मुझे बैटिंग का कोई टैलेंट नहीं दिया था. मुझे बॉलिंग का टैलेंट दिया था. सब कहते हैं गॉड गिफ्टेड टैलेंट है. मैं कभी बैट्समैन नहीं था. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया अपने स्कूल के लिए तो बतौर बॉलर टीम में सेलेक्ट हुआ था. ऑफ स्पिन डालता था मैं. कुछ महीनों बाद मेरे कोच हैं दिनेश लाड जी. उन्होंने मुझे देखा और बोला यार तुझे बैटिंग में भी फोकस करना चाहिए. हमारी टीम को ऑलराउंडर की जरूरत है. फिर उन्होंने मेरा बैटिंग देखा. उसके बाद सात आठ नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया. मैं जब बल्लेबाजी करने के लिए गया तो निचले क्रम में 30-40 रनों का योगदान दिया, जो उन्हें काफी अच्छा लगा.'
बीच में एंकर ने टोकते हुए कहा, 'उसी अंदाज में जिस तरह आजकल बनाते हैं?' इसपर रोहित शर्मा ने कहा, 'हां बिल्कुल उसी अंदाज में. छक्के चौके ऐसे ही लग रहे थे. जिसे देख मेरे सर काफी खुश हुए . उसके बाद उन्होंने मुझे उपरी क्रम में बैटिंग करने का मौका दिया. जहां मैंने 140 रन बनाए थे उस स्कूल के मैच में. तो वहां से शुरू हुई मेरा बैटिंग.'
यह भी पढ़ें- Imran Khan: सुनील गावस्कर या सचिन तेंदुलकर, कौन है सबसे महान? इमरान खान ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं