
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ शानदार पारी खेली और शतक से चूक गए. रोहित 87 रन पर आउट हुए. भले ही रोहित शतक से चूक गए लेकिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हो गए हैं. रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित ने एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist ) को पछाड़ दिया है. रोहित ने अबतक वर्ल्ड कप में कुल 143 चौका जमाने में सफल रहे हैं. वहीं, गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप में 141 चौका जमाने में सफलता पाई थी. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में अबतक 142 चौका लगाने में सफलता पाई है.
यह भी पढ़ें: India vs England: लखनऊ की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
वहीं. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौका जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने वनडे World CUP में 241 चौका लगाने में सफलता पाई थी. कुमार संगाकारा ने 147 चौका, रिकी पोंटिंग ने 145 चौके वर्ल्ड कप करियर में लगाने में सफलता हासिल की है.
इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अबतक कुल 20 छक्का लगाने में सफल रहे हैं. दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 19 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा इस साल वनडे में रोहित ने बतौर कप्तान 1000 रन पूरा करने में सफल रहे हैं. वो वनडे में इस साल ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान हैं. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में दो बार रोहित शर्मा जमाने से चूके हैं. इससे पाकिस्तान वाले मैच में रोहित 86 रन बनाकर आउट हुए थे
भले ही शतक नहीं लगा पाए रोहित शर्मा ने विश्व क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं तो वहीं भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड:
- 18,000 इंटरनेशनल रन पूरे
- वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
- वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के.
- एक कप्तान के रूप में एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड
- 2023 में वनडे में 1000 रन भी किए पूरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं