- 2007 टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को बॉलआउट में हराया था
- रॉबिन उथप्पा ने भी फेंकी थी गेंद पर स्टंप में मारने में सफल रहे थे
- 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में आखिरी ओवर में भारत को मिली थी जीत
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर एक खास बयान दिया है. उथप्पा ने राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की पॉडकास्ट पर न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी से बात करते हुए 2007 वर्ल्ड टी-20 (2007 T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच को याद किया जब भारत ने बॉलआउट करके पाकिस्तान को हराया था. उथप्पा ने कहा कि धोनी बड़े ही चतुर कप्तान थे. उस मैच का फैसला बॉलआउट से होना था. ऐसे में जब भारत के तरफ से गेंद करके स्टंप पर मारनी थी तो धोनी ने बड़े ही चतुराई से विकेट की पीछे इस तरह से बैठे थे जैसे गेंदबाजों को उनको हिट करना है. धोनी की यह चतुराई काफी काम आई थी और तीनों भारतीय गेंदबाजों ने स्टंप को हिट कर जीत हासिल की, वहीं दूसरी ओर जब पाकिस्तान के गेंदबाजों को स्टंप पर गेंद मारनी थी तो उनके विकेटकीपर कामरान अकमल विकेट के पीछे साधारण तरीके से खड़े थे.
Robin Uthhapa said that MS Dhoni did really well during the bowl out between India and Pak. He stood behind the stumps. Pak WK was standing normally, but MS was right behind and that made it so much easier. They just had to bowl at MS and it gave the best chance to aim stumps.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2020
पाकिस्तान की ओर से उमर गुल, याशिर अराफात और शाहिद अफरीदी ने गेंदें फेंकी थी लेकिन स्टंप पर गेंद नहीं मार सके थे. बता दें कि उथप्पा ने भी उस ऐतिहासिक बॉल आउट में भारत की ओर से गेंद स्टंप पर फेंकी थी. उथप्पा के अलावा हरभजन सिंह और सहवाग ने भी गेंद फेंकी थी और स्टंप पर मारने में सफल रहे थे. गौरतलब है कि उस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम ने 141-141 रन बनाए थे जिसके बाद मैच का फैसला बॉलआउट करके किया गया था. इस मैच में उथप्पा ने 39 गेंद पर 50 रनों की पारी भी खेली थी.
इसके साथ- साथ रॉबिन ने खुद के करियर को लेकर भी बात की और कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट जल्दी खेलना चाहते थे. यही कारण रहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव करने की कोशिश की. लेकिन उनका यह तरकीब काम नहीं आया. बता दें कि उथप्पा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था.
रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे मैच खेले और 934 रन बनाए. उथप्पा ने 6 अर्धशतक भी जमाए. इसके अलावा टी-20 में उन्हें 13 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं