विज्ञापन

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की फिटनेस में इस व्यक्ति का है अहम रोल, हर जगह रहते हैं विकेटकीपर के साथ

Rishabh Pant Private Chef Akshay Arora: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जब से अपने एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट की पिच पर वापसी की है, तबसे वह फिटनेस को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं.

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की फिटनेस में इस व्यक्ति का है अहम रोल, हर जगह रहते हैं विकेटकीपर के साथ
Rishabh Pant: सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से ऋषभ पंत ने अपने लिए एक प्राइवेट शेफ रखा है

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जब से अपने एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट की पिच पर वापसी की है, तबसे वह फिटनेस को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं. पोषण के मामले में भी, पंत के पास अब मुंबई स्थित नीट मील्स के संस्थापक अक्षय अरोड़ा नामक एक निजी शेफ है, जो उनकी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के लिए उनके साथ यात्रा करते हैं. पंत एक्सीडेंट के बाद से ही लगातार अपने न्यूट्रिशन को लेकर काफी सजग हो गए हैं. उन्होंने अपने खान-पान का ध्यान रखने के लिए मुंबई स्थिति नीट मील्स के संस्थापक अक्षय अरोड़ा को अपना निजी शेफ बनाया है.

अक्षय अरोड़ा, ऋषभ पंत को फिट रखने के लिए उनके पोषण का पूरा ध्यान रखते हैं. अरोड़ा पंत की एक और न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट श्वेता शाह के साथ उनके पोषण का बहुत ध्यान रख रहे हैं. बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में उत्तराखंड में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद कई महीनों तक वह क्रिकेट के मैदान से दूर रहे. श्वेता इस दौरान उनके पोषण का पूरा ध्यान रखती थीं. उन्होंने पंत की इंजरी के दौरान तेजी से ठीक होने की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए पंत को सूजन-रोधी खाद्य पदार्थ खाने और पानी पीने पर भी जोर दिया.

श्वेता ने आईएएनएस से कहा,"ऋषभ होटलों में जाते थे, लेकिन हमें अच्छे शेफ नहीं मिल रहे थे, जिससे उसके लिए न्यूट्रिशन प्लान का पालन करने की हमारी योजना प्रभावित होती थी. मैंने उनके मैनेजर से कहा कि हम योजना के अनुसार प्रगति नहीं कर पा रहे हैं, और इस तरह हमने अक्षय को शामिल किया. उनके आने से हमें यह आश्वासन मिला कि ऋषभ स्वच्छ भोजन खा रहे हैं और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा,"उदाहरण के लिए, मैं उनके खाने में न केवल 'चिकन' का प्रयोग कर सकती हूं, लेकिन अक्षय इससे ऐसे विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना सकते हैं, जिनके बारे में हमने कभी नहीं सोचा था. इससे ऋषभ का न सिर्फ खाना अच्छा बनेगा बल्कि पूरा पोषण भी मिलता रहेगा."

बता दें, ऋषभ पंत अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में खेल रहे हैं. बेंगलुरु में हुए सीरीज के पहले मैच के दौरान पंत के उसी घुटने पर चोट लगी थी. पंत को मैच के दूसरे दिन चोट लगी थी, जिसके बाद वो विकेटकीपिंग के लिए भी नहीं उतरे थे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. हालांकि, पंत भारत के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी को आए थे. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले पंत बल्लेबाजी के लिए फिट हो गए थे. वहीं मुंबई के वानखेड़े में हो रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में पंत ने पहली पारी में 36 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया.

(आईएनएसए से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: "उन्हें बड़ी भूमिका..." पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी, जायसवाल या पंत नहीं बल्कि यह भारतीय निभाएगा अहम रोल

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: "ड्रेसिंग रूम की तरफ से..." रविचंद्रन अश्विन ने वानखेड़े की पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: