Rishabh Pant Created History: ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया में किसी अन्य टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत से पहले यह खास उपलब्धि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी एलन नॉट के नाम दर्ज था. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शिरकत करते हुए 22 पारियों में 643 रन बनाए थे, लेकिन बीते कल (22 नवंबर 2024) पर्थ में 37 रन की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए ऋषभ पंत ने एलन नॉट को पछाड़ दिया है. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी टीमों की तरफ से शिकरत करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बल्ले से खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया में 13 पारियों में 60.09 की औसत से 661 रन निकले हैं.
इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटकीपर खिलाड़ी जेफ डुजोन काबिज हैं. जिन्होंने कैरेबियन टीम की तरफ यहां 18 पारियों में 36.68 की औसत से 587 रन बनाए हैं.
दूसरी देशों की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
661 रन - 13 पारी - ऋषभ पंत - भारत
643 रन - 22 पारी - एलन नॉट - इंग्लैंड
587 रन - 18 पारी - जेफ डुजोन - वेस्टइंडीज
ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट करियर
बात करें ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक ब्लू टीम के लिए कुल 39* टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 67 पारियों में 44.03 की औसत से 2730 रन निकले हैं. पंत के नाम टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को क्यों बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज? वजह जानकर हिल जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं