विज्ञापन

तेज रफ्तार SUV खड़े ट्रक में जा घुसी, ऋषिकेश–हरिद्वार हाईवे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत

देर रात ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर मनसा देवी फाटक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार के कहर ने मौके पर ही चार लोगों की जान ले ली है. खड़े ट्रक पर तेज रफ्तार SUV ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही कार के परखच्चे उड़ गए. इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

तेज रफ्तार SUV खड़े ट्रक में जा घुसी, ऋषिकेश–हरिद्वार हाईवे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत
  • उत्तराखंड के ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर देर रात तेज रफ्तार XUV 500 कार ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
  • हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें से दो मृतकों की पहचान हो चुकी है.
  • कार चालक ने अचानक सड़क पर आए जानवर को बचाने के प्रयास में कार का नियंत्रण खो दिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तराखंड में ऋषिकेश–हरिद्वार हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मनसा देवी फाटक के पास एक तेज रफ्तार XUV 500 (UK 07 FS 5587) खड़े ट्रक (HR 58 A 9751) में पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मार गई कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह ट्रक के नीचे जा फंसी.

कैसे हुआ हादसा?

मंगलवार देर रात कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रही थी. पुलिस के अनुसार वाहन काफी तेज रफ्तार में था और रास्ते में एक के बाद एक कई गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक सड़क पर कोई जानवर आ गया. उसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने कार को बाईं ओर मोड़ा और कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

कार ट्रक के नीचे फंसी, क्रेन से काटकर निकाला गया

हादसे की सूचना कंट्रोल रूम 112 पर मिली, जिसके बाद ऋषिकेश कोतवाली, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. वाहन ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे क्रेन की मदद से काटकर अलग किया गया. चारों मृतकों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दो मृतकों की पहचान हुई

शुरुआती जांच में दो मृतकों की पहचान हो गई...

धीरज जायसवाल (30)
पुत्र- दीनबंधु जायसवाल
निवासी- चंद्रेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश

हरिओम (22)
पुत्र- अरविंद कुमार
निवासी- हनुमान मंदिर, गुमानीवाला, ऋषिकेश 
बाकी दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक के बाद एंबुलेंस नहीं, बाइक पर लगाया अस्पतालों के चक्कर, फिर हुआ हादसा और लोग देखते रहे तमाशा

कार मालिक से संपर्क नहीं हो सका

कार मालिक की पहचान सोनू कुमार, निवासी चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश के रूप में हुई है. पुलिस ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.

कोतवाल केसी भट्ट के अनुसार हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है. प्राथमिक कारण कार का तेज रफ्तार में होना और अचानक सड़क पर आए जानवर को बचाने के चलते वाहन का नियंत्रण खोना माना जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com