रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक दिन बाद सगाई के बंधन में बंध जाएंगे। इस सीजन सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह के बाद अब जडेजा की बारी है।
126 वनडे में 32.43 के औसत से 1849 रन बनाने के साथ 147 विकेट लेने वाले 27 साल के जडेजा की सगाई राजकोट में शुक्रवार को होगी। उनकी सगाई 25 साल की राजकोट की ही रहने वाली रीवा से होगी। रीवा राजकोट के एक बिज़नेसमैन हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी हैं। रीवा ने आत्मीय इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इन दिनों दिल्ली में आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
16 टेस्ट में 68 विकेट लेने वाले जडेजा अपनी दूसरी पारी को लेकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी सगाई में टीम इंडिया के उनके कई दोस्त शामिल हो सकते हैं। खास बात यह भी है कि उनकी सगाई उनके ही रेस्तरां 'जड्डूज़ फूड फ़ील्ड (Jaddu's Food Field)' में होनी तय हुई है। इस क्रिकेटर की बड़ी बहन नैना जडेजा ने खबर की पुष्टि की।
126 वनडे में 32.43 के औसत से 1849 रन बनाने के साथ 147 विकेट लेने वाले 27 साल के जडेजा की सगाई राजकोट में शुक्रवार को होगी। उनकी सगाई 25 साल की राजकोट की ही रहने वाली रीवा से होगी। रीवा राजकोट के एक बिज़नेसमैन हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी हैं। रीवा ने आत्मीय इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इन दिनों दिल्ली में आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
16 टेस्ट में 68 विकेट लेने वाले जडेजा अपनी दूसरी पारी को लेकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी सगाई में टीम इंडिया के उनके कई दोस्त शामिल हो सकते हैं। खास बात यह भी है कि उनकी सगाई उनके ही रेस्तरां 'जड्डूज़ फूड फ़ील्ड (Jaddu's Food Field)' में होनी तय हुई है। इस क्रिकेटर की बड़ी बहन नैना जडेजा ने खबर की पुष्टि की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं