'0,0,0,15,1,0', पिछले 6 मैचों में सूर्यकुमार यादव की हालत देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी सलाह, ऐसा करने से पा सकेंगे खोई हुई फॉर्म

Surya kumar Yadav: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri on Suryakumar's slump) ने पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार यादव से अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है.

'0,0,0,15,1,0', पिछले 6 मैचों में सूर्यकुमार यादव की हालत देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी सलाह, ऐसा करने से पा सकेंगे खोई हुई फॉर्म

सूर्य कुमार यादव का बुरा हाल

Surya kumar Yadav: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri on Suryakumar's slump) ने पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार यादव से अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है. मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने पिछले सत्र में टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली थी लेकिन मौजूदा सत्र के शुरुआती दो मुकाबलों में वह 15,  1 रन की पारी ही खेल पाये, वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना रन बनाए पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए.  इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे.ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच शास्त्री ने  सूर्यकुमार का जिक्र करते हुए कहा, ‘अंधकार के बाद प्रकाश होता है, सूर्यकुमार इस चीज को बहुत जल्द महसूस करने वाला है.'

उन्होंने कहा, ‘उसे मेरी यही सलाह होगी की पारी शुरुआत में थोड़ा समय ले,  समय से मेरा मतलब 20-30 मिनट नहीं, वह छह से आठ गेंद की पारी के बाद लय हासिल कर लेगा,' इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘एक अच्छी पारी से उसकी परेशानी दूर हो जायेगी, उसे इसी की जरूरत है.'

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान सूर्या  को मुकेश कुमार ने उसी जगह आउट किया, जहां वो बड़े-बड़े शॉट आसानी के साथ मार दिया करते थे. दरअसल, मुकेश कुमार की लेग साइड बाउंस गेंद पर सूर्या ने फाइन लेग पर करारा शॉट मारा, जहां कुलदीप यादव मौजूद थे. सूर्या के इस हवाई शॉट को कुलदीप ने आसानी के साथ कैच कर लिया. सूर्या ने अपनी पारी में यह पहली ही गेंद खेली थी. 


सूर्यकुमार यादव व्हाइट बॉल क्रिकेट में आखिरी छह पारियां
0(1)
0(1)
0(1)
15(16)
1(2)
0(1)

इसके अलावा जब सूर्या दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान जल्द आउट हुए तो कमेंट्री कर रहे पार्थिव पटेल  (Parthiv Patel, Surya Kumar Yadav) ने इसपर बात की और कहा कि, अब सूर्या को अपनी बैटिंग शुरू करने से पहले यह नहीं सोचना चाहिए कि वह पहला गेंद खेल रहे हैं. हमेशा स्ट्राइक लेने से पहले दिमाग में यह सोचे कि यह दूसरा गेंद हैं. पहला बॉल खेलने के चक्कर में ही उनका यह फॉर्म खराब हुआ है. सकारात्मक माइंड सेट के साथ सूर्या फॉर्म में वापसी पा सकेंगे. 
--- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com