
Ashwin Tweet Viral: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के असली हीरो अश्विन (Ashwin) रहे जिन्होंने नाबाद 42 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने का काम किया. अश्विन भारत के लिए 'संकटमोचक' बन गए और टीम को जीत दिला दी. अश्विन के शानदार परफॉर्मेंस के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए और साथ ही 12 और 42 रन की पारी खेली. अश्विन ने टेस्ट में ऑलराउंडर की भूमिका निभा कर टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड के साथ अपनी तस्वीर शेयर की जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आए.
लेकिन एक फैन ने कुछ ऐसा कमेंट किया जिसपर अश्विन का रिएक्शन भी आया. दरअसल, एक फैन ने कमेंट करते हुए अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश की, शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपको प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मोमिनुल हक को देना चाहिए था, जिसने उस कैच को गिरा दिया, वरना भारतीय टीम 89 रन पर आउट हो जाती.'
शख्स के इस कमेंट पर अश्विन ने रिएक्ट किया और जो जवाब दिया उसने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया. अश्विन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ओह नो,..' मुझे लगा कि मैंने तुमको ब्लॉक कर दिया है. क्षमा करें वह दूसरा है.. उसका नाम क्या है?? हां, डेनियल अलेक्जेंडर यही नाम है. कल्पना कीजिए कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते.'
Oh no ! I thought I blocked you, oh sorry that's the other guy. what's his name?? Yes Daniel Alexander that's the name !!
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 25, 2022
Imagine what you both would do if India dint play cricket https://t.co/FFqBvAPtDh
बता दें कि डेनियल अलेक्जेंडर नामक शख्स हमेशा अपने ट्वीट में भारतीय क्रिकेट की आलोचना करता है. ऐसे में अश्विन ने अपने जवाब से इस नए शख्स को तो जवाब दिया ही बल्कि डेनियल अलेक्जेंडर को भी इशारे-इशारे में जवाब देखकर महफिल लूट ली.
ये भी पढ़े-
शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं