विज्ञापन

Ranji Trophy: यशस्वी जायसवाल को सेलेक्टरों ने मुंबई टीम में नहीं दी जगह, जानें क्यों आई ऐसी नौबत

Ranji Trophy, Yashasvi Jaiswal: ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी सीजन शुरू हो गया है. और राज्य एक बार फिर से खिताबी अभियान में जुट गए हैं, तो मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले से स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया है

Ranji Trophy: यशस्वी जायसवाल को  सेलेक्टरों ने मुंबई टीम में नहीं दी जगह, जानें क्यों आई ऐसी नौबत

Yashasvi Jaiswal is out of Mumbai Team: अब जबकि ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी सीजन शुरू हो गया है. और राज्य एक बार फिर से खिताबी अभियान में जुट गए हैं, तो मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले से स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया है.  मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के शीर्ष अधिकारी ने  वजह का खुलासा करते हुए बताया कि जायसवाल को टीम में नहीं लिया गया है क्योंकि यह बल्लेबाज चुन-चुन कर मैच खेल रहे थे. वहीं,  टीम चुनने के लिए होने वाली बैठक से पहले अक्सर कोई जवाब नहीं (नॉन-रिस्पॉन्सिव रहता) देते थे. जायसवाल उस भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, जो अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज खेल रही है और न ही वह अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) के लिए टीम में शामिल हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में नहीं खेलने की स्थिति में घरेलू क्रिकेट में खेलने का सख्त निर्देश दिया है, लेकिन एमसीए के सीनियर अधिकारी ने बताया कि जायसवाल ने कुछ ग्रुप चरण के मैचों के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में जानने के लिए उनके संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं दिया. एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘यह सच है कि वह पिछले मैच (हैदराबाद के खिलाफ) के चयन से पहले भी ‘नॉन-रिस्पॉन्सिव' थे और ऐसा साफ लगता है कि वह चुन-चुनकर मैच खेल रहे हैं.'

अधिकारी ने आगे कहा, ‘हमने पिछले मैच और आने वाले मैच के लिए टीम चुनने से पहले उनसे संपर्क किया था, लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए, उन्हें दिल्ली के खिलाफ घरेलू मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया.' जायसवाल ने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में सिर्फ एक मैच खेला जिसमें उन्होंने जयपुर में राजस्थान के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच में 67 और 156 रन बनाए.

हालांकि, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सफेद गेंद के टूर्नामेंट - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) और विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर) में तीन-तीन मैच खेले. इस समय शार्दुल ठाकुर चोट के कारण बाहर हैं इसलिए सिद्धेश लाड मुंबई की कप्तानी करते रहेंगे. मुंबई और दिल्ली के बीच मैच 29 जनवरी से यहां बीकेसी मैदान में शुरू होगा. वानखेड़े स्टेडियम सात फरवरी को भारत और अमेरिका के बीच टी20 विश्व कप के पहले मैच की मेजबानी करने वाला है जिसके कारण स्थल में बदलाव करना पड़ा. मुंबई छह मैचों में चार जीत और दो ड्रॉ के साथ एलीट ग्रुप डी अंक तालिका में शीर्ष पर है. टीम इस प्रकार है:

सिद्धेश लाड (कप्तान), मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, ओंकार तरमाले, सिल्वेस्टर डिसूजा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com