राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान, कहा...

49 वर्षीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है

राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान, कहा...

भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल

खास बातें

  • राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान
  • कहा- उन्होंने अच्छा काम किया, लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा
  • मुख्य कोच ने कहा, 'यह श्रृंखला आंख खोलनी वाली रही'
नई दिल्ली :

अफ्रीकी दौरे (South Africa Tour) पर गई भारतीय टीम (Indian Team) को टेस्ट श्रृंखला के बाद वनडे श्रृंखला में भी मायूसी हाथ लगी है. दरअसल अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से पिछड़ने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि ब्लू टीम वनडे श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, लेकिन भारतीय टीम को इस श्रृंखला में भी 3-0 से बुरी तरह शिकस्त खानी पड़ी है. अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे श्रृंखला हारने के बाद लोग रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि राहुल की कप्तानी में अभी परिपक्वता की कमी है.

राहुल के कप्तानी पर उठ रहे सवालों के बीच देश के 49 वर्षीय मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा भारतीय टीम ने 'महत्वपूर्ण समय में स्मार्ट क्रिकेट' नहीं खेली. इस बीच उन्होंने केएल राहुल का समर्थन भी किया. उन्होंने कहा, 'केएल राहुल ने अच्छा काम किया, लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा. वह फिलहाल शुरुआत कर रहे हैं. समय दर समय वह बेहतर होते जाएंगे.'

LLC: इंडियन महाराजा के खिलाफ ताहिर की यह विस्फोटक पारी देख मुंह से बस यही निकला, 'धो डाला', देखें Video


मुख्य कोच ने कहा, 'यह श्रृंखला आंख खोलनी वाली रही.' इसके अलावा उन्होंने कहा, '2023 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय बचा हुआ है. टीम आने वाले समय में उम्दा प्रदर्शन करेगी.' 

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'जो खिलाड़ी छह, सात और आठवें क्रम पर खेलने के लिए आते हैं वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और जब वे वापस आएंगे, तो टीम का लुक थोड़ा चेंज होगा.'

'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com