विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2022

LLC: इंडियन महाराजा के खिलाफ ताहिर की यह विस्फोटक पारी देख मुंह से बस यही निकला, 'धो डाला', देखें Video

इंडियन महाराजा के खिलाफ खेली गई इमरान ताहिर की इस विस्फोटक बल्लेबाजी की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है.

LLC: इंडियन महाराजा के खिलाफ ताहिर की यह विस्फोटक पारी देख मुंह से बस यही निकला, 'धो डाला', देखें Video
इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स मैच का एक दृश्य
मस्कट:

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का तीसरा रोमांचक मुकाबला इंडियन महाराजा (India Maharajas) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई इंडियन महाराजा की टीम के लिए 38 वर्षीय विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज नमन ओझा (Naman Ojha) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंद में 140 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. इस दौरान ओझा के बल्ले से 15 चौके और नौ बेहतरीन छक्के भी निकले. ओझा के अलावा टीम के लिए कप्तान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. 

हाल यह रहा कि इन दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत इंडियन महाराजा की टीम वर्ल्ड जायंट्स के सामने 210 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. महाराजा की टीम वर्ल्ड जायंट्स के सामने यह स्कोर खड़ा करने के बाद थोड़ी सुखद स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन जायंट्स के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व अफ्रीकी 42 वर्षीय स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने महज 19 गेंद में 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मैच का पूरा पासा ही बदल दिया. 

विराट और अनुष्का ने स्टाइल और प्लानिंग के साथ कराया बेटी वमिका का दुनिया से परिचय, video

एक समय वर्ल्ड जायंट्स के हाथ से दूर जाते मुकाबले में ताहिर ने विस्फोटक अंदाज अपनाते हुए अपनी टीम को तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. ताहिर ने इस दौरान अपनी टीम के लिए तीन चौके और पांच बेहतरीन छक्के भी लगाए. ताहिर के तरकस से निकले इन शॉट्स में कई बेहतरीन शॉट्स भी रहे जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 

बात करें इस मुकाबले के बारे में तो इंडियन महाराजा द्वारा दिए गए 210 रनों के लक्ष्य को वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने तीन गेंद शेष रहते आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए ताहिर के अलावा पारी की शुरुआत करते हुए पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी 27 गेंद में दो चौके और छह छक्के की मदद से 53 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली.

'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: