विज्ञापन

अफगानिस्तान के जांबाजों को सलाम, अफ्रीका के खिलाफ जीत में गुरबाज और राशिद का ऐतिहासिक कारनामा, मैच में बने 5 रिकॉर्ड

Afghanistan Beat South Africa by 177 Run: रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने, जो कुछ इस प्रकार है-

अफगानिस्तान के जांबाजों को सलाम, अफ्रीका के खिलाफ जीत में गुरबाज और राशिद का ऐतिहासिक कारनामा, मैच में बने 5 रिकॉर्ड
Afghanistan Beat South Africa

Afghanistan Beat South Africa by 177 Run: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते कल (20 सितंबर, 2024) शारजाह में कहला गया. यहां अफगानिस्तान की टीम 177 रन के बड़े अन्तर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने, जो कुछ इस प्रकार है- 

रहमानुल्लाह गुरबाज ने रचा इतिहास 

रहमानुल्लाह गुरबाज ने इतिहास रच दिया है. वह अफगानिस्तान की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बलेल्बाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने मोहम्मद शहजाद को पछाड़ा है.

7 शतक - रहमानुल्लाह गुरबाज
6 शतक - मोहम्मद शहजाद
5 शतक - इब्राहिम जादरान
5 शतक - रहमत शाह

कोहली और सचिन के क्लब में शामिल हुए गुरबाज

यही नहीं पिछले मुकाबले में गुरबाज ने एक और खास उपलब्धी हासिल की. वनडे क्रिकेट में 23 साल की उम्र से पहले उन्होंने सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में बाबर आजम और उपुल थरंगा को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा विराट कोहली की बराबरी कर ली है.

8 शतक - सचिन तेंदुलकर
8 शतक - क्विंटन डी कॉक
7 शतक - रहमानुल्लाह गुरबाज
7 शतक -विराट कोहल
6 शतक - उपुल थरंगा
6 शतक - बाबर आजम

जन्मदिन पर राशिद खान का धमाका 

वनडे क्रिकेट में जन्मदिन के मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राशिद खान पहले क्रिकेटर बन गए हैं. बीते कल उन्होंने अपनी टीम के लिए 19 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए. खास मामले में उन्होंने पूर्व अफ़्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर को पछाड़ा है.

5/19- राशिद खान - बनाम दक्षिण अफ्रीका - शारजाह 2024 
4/12- वर्नोन फिलेंडर - बनाम आयरलैंड - बेलफास्ट - 2007
4/44- स्टुअर्ट ब्रॉड - बनाम ऑस्ट्रेलिया, कार्डिफ - 2010

वनडे में दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार 

बीते कल अफगानिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. वनडे क्रिकेट में अफ्रीका की रनों के लिहाज से यह 5वीं बड़ी हार है.

243 रन -बनाम भारत - कोलकाता - 2023
182 रन - बनाम पाकिस्तान - गकेबरहा - 2002
180 रन - बनाम श्रीलंका - कोलंबो - 2013
178 रन - बनाम श्रीलंका - कोलंबो - 2018
177 रन - बनाम अफगानिस्तान - शारजाह - 2024 

वनडे में अफगानिस्तान की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 

बीते कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली 177 रनों की जीत उसकी वनडे क्रिकेट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है. 

177 - बनाम दक्षिण अफ्रीका - शारजाह 2024 
154 - बनाम जिम्बाब्वे - शारजाह - 2018
146 - बनाम जिम्बाब्वे - शारजाह - 2018
142 - बनाम बांग्लादेश - चटगांव - 2023
138 - बनाम आयरलैंड - शारजाह - 2017

यह भी पढ़ें- रोमांच की हदें हुई पार, 'पठान' ब्रदर्स ने मिलकर हरभजन की टीम को धोया, महज 2 रन से कोणार्क को मिली जीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com