
Preity Zinta's Tweet on Arjun Tendulkar: हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्जुन ने भुवी को आउट कर अपने आईपीएल करियर (Arjun 1st IPL Wicket) का पहला विकेट लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेट पंडित अर्जुन को बधाई देते हुए ट्वीट करते नजर आए. वहीं, पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी अर्जुन को लेकर ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट में प्रीति ने 'नेपोटिज्म' की बात की है. प्रीति ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कई लोगों ने नेपोटिज्म के लिए उसका मज़ाक उड़ाया लेकिन आज उन्होंने दिखाया कि अपनी जगह कैसे कमाई जाती है, बधाई हो अर्जुन..सचिन ..आपको निश्चित तौर पर गर्व होना चाहिए.' प्रीति जिंटा द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है.
Many mocked him for nepotism but tonight he has shown his spot is well earned 👏 Congrats Arjun. @sachin_rt you must be so proud #Arjuntendulkar #SRHvsMI #TATAIPL2023
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 18, 2023
वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी ट्ववीट किया. कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज अर्जुन तेंदुलकर का कद काफी बढ़ गया है.. कसी हुई अंतिम ओवर फेंककर कप्तान के भरोसे को सही ठहराया, अपना पहला आईपीएल विकेट लिया.. पाजी को बधाई, अर्जुन के लिए एक लंबे सफल करियर की कामना करता हूं..'
Arjun Tendulkar today grew in stature. Justified captain's trust by bowling tight final over, held his nerves, took his first IPL wicket. Congrats Paaji, here's wishing a long successful career for Arjun. @sachin_rt #Arjun
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 18, 2023
सहवाग ने भी ट्वीट कर अर्जुन को बधाई दी और लिखा, 'अर्जुन को अच्छा करते देख बहुत खुशी हुई.. सचिन पाजी एक गर्वित पिता होंगे. अर्जुन की मेहनत रंग ला रही है और मेरा आशीर्वाद है कि यह आने वाले समय में और भी अच्छा करेंगे.। शाबाश अर्जुन!..'
So happy to see Arjun doing well . @sachin_rt paaji must be a proud father. Arjun's hard work paying off and my blessings that this is only the beginning of great things to come. Well done Arjun! #SRHvsMI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 18, 2023
इरफान पठान भी अर्जुन के मुरीद हुए और उन्होंने अर्जुन की गेंदबाजी देखकर लिखा, 'आखिरी समय में शांत रहकर बेहतरीन गेंदबाजी..यंग तेंदुलकर से..' पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया और लिखा, 'शानदार आखिरी ओवर था. यह उनका केवल दूसरा आईपीएल मैच है, उसने शानदार काम किया..'
Nice to see the Calm approach from young Tendulkar
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 18, 2023
That was a superb last over from Arjun Tendulkar. Only his second game but his execution was superb. Good on him.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) April 18, 2023
मैच की बात करें तो कैमरन ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और दबाव के क्षणों में अर्जुन तेंदुलकर के शानदार 20वें ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
That was a superb last over from Arjun Tendulkar. Only his second game but his execution was superb. Good on him.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) April 18, 2023
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं