विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2023

'कई लोगों ने नेपोट‍िज्म के साथ जोड़कर उसका मजाक...' अर्जुन तेंदुलकर के IPL में विकेट लेने पर बोलीं प्रीति जिंटा

Preity Zinta's Tweet on Arjun Tendulkar:  पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी अर्जुन को लेकर ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट में प्रीति ने 'नेपोट‍िज्म' की बात की है

'कई लोगों ने नेपोट‍िज्म के साथ जोड़कर उसका मजाक...' अर्जुन तेंदुलकर के IPL में विकेट लेने पर बोलीं प्रीति जिंटा
Preity Zinta's Tweet: अर्जुन को लेकर प्रीति जिंटा का ट्वीट हुआ वायरल

Preity Zinta's Tweet on Arjun Tendulkar:  हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्जुन ने भुवी को आउट कर अपने आईपीएल करियर (Arjun 1st IPL Wicket) का पहला विकेट लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेट पंडित अर्जुन को बधाई देते हुए ट्वीट करते नजर आए. वहीं, पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी अर्जुन को लेकर ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट में प्रीति ने 'नेपोट‍िज्म' की बात की है. प्रीति ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कई लोगों ने  नेपोट‍िज्म के लिए उसका मज़ाक उड़ाया लेकिन आज उन्होंने दिखाया कि अपनी जगह  कैसे कमाई जाती है,  बधाई हो अर्जुन..सचिन ..आपको निश्चित तौर पर गर्व होना चाहिए.' प्रीति जिंटा द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है. 

वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी ट्ववीट किया. कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज अर्जुन तेंदुलकर का कद काफी बढ़ गया है.. कसी हुई अंतिम ओवर फेंककर कप्तान के भरोसे को सही ठहराया, अपना पहला आईपीएल विकेट लिया.. पाजी को बधाई, अर्जुन के लिए एक लंबे सफल करियर की कामना करता हूं..'

सहवाग ने भी ट्वीट कर अर्जुन को बधाई दी और लिखा, 'अर्जुन को अच्छा करते देख बहुत खुशी हुई.. सचिन पाजी एक गर्वित पिता होंगे. अर्जुन की मेहनत रंग ला रही है और मेरा आशीर्वाद है कि यह आने वाले समय में और भी अच्छा करेंगे.। शाबाश अर्जुन!..'

इरफान पठान भी अर्जुन के मुरीद हुए और उन्होंने अर्जुन की गेंदबाजी देखकर लिखा, 'आखिरी समय में शांत रहकर  बेहतरीन गेंदबाजी..यंग तेंदुलकर से..' पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया और लिखा, 'शानदार आखिरी ओवर  था. यह उनका केवल दूसरा आईपीएल मैच है, उसने शानदार काम किया..'

मैच की बात करें तो कैमरन ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और दबाव के क्षणों में अर्जुन तेंदुलकर के शानदार 20वें ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: