Rohit Sharma 6000 IPL Runs: सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 14 रन बनाते ही एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है. दरअसल रोहित शर्मा 6000 आईपीएल रन बनाने वाले लीग के चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं. रोहित से ज्यादा रन विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के हैं. मैच में रोहित शर्मा 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए. खास बात ये है कि आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं. उनसे पहले विराट कोहली और शिखर धवन ने ही 6000 या इससे ज़्यादा रन बनाए हैं.
Milestone 🚨 - 6000 runs and counting for @ImRo45 in #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2023
Keep going, Hitman 💪💪#SRHvMI pic.twitter.com/VQeYRWivwb
Most runs in IPL history:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2023
Kohli - 6844
Dhawan - 6477
Warner - 6109
Rohit - 6000*
Raina - 5528
Rohit Sharma becomes the 4th cricketer to complete 6000 runs in IPL - Legend. pic.twitter.com/8hZJEzVgtR
Rohit Sharma completed 6000 runs in IPL history.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2023
Captain, Leader, Legend, Rohit. pic.twitter.com/8RjLKoIv4V
आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़
1. विराट कोहली -6844
2. शिखर धवन-6477
3. डेविड वॉर्नर-6109
4. रोहित शर्मा- 6000
रोहित शर्मा ने ये कारनामा आईपीएल के सोलहवें जन्मदिन के अवसर पर किया है. बता दें कि दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत 18 अप्रैल 2008 को हुई थी. जब आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने विश्व को इस लीग से रूबरू करवाया था. भारत में इस समय इंडिया की इस इनक्रेडिबल लीग का सोहलवाँ सीजन खेला जा रहा है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि हर सीज़न की तरह ये सीज़न भी शानदार रहने वाला है.
साल 2008 में ललित मोदी ने भारत को दुनिया की सबसे चर्चित लीग से इंट्रोड्यूस कराया था. पहला सीज़न हिट था. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला गया. केकेआर के ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रनों ली शतकीय पारी खेलते हुए मैच को यादगार बना दिया. सीजन का फाइनल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जिसे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने जीता.
इसके अलावा आईपीएल के पहले ही सीज़न से इसका नाता विवादों से भी जुड़ गया था. जब हरभजन सिंह श्रीसंथ को थप्पड़ मारते हुए क्रिकेट जगत को हिला दिया. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांग ली थी.
रोहित शर्मा के नाम ये माइलस्टोन आईपीएल के 16वें जन्मदिन के अवसर पर आया है. जो इसे अपने आप में खास बनाता है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं