विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2023

अर्जुन तेंदुलकर का पहला IPL विकेट, सचिन के चेहरे पर खामोशी, शास्त्री की कमेंट्री, रोहित का जश्न, ऐसा था रोमांच, Video

Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से गेंदबाजी करवाई.

अर्जुन तेंदुलकर का पहला IPL विकेट, सचिन के चेहरे पर खामोशी, शास्त्री की कमेंट्री, रोहित का जश्न, ऐसा था रोमांच, Video
अर्जुन तेंदुलकर का पहला आईपीएल विकेट

Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से गेंदबाजी करवाई. रोहित ने अर्जुन पर भरोसा दिखाया, आखिरी ओवर के समय अब्दुल समद क्रीज पर थे, जो तूफानी अंदाज में शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इसके बाद भी कप्तान रोहित ने अर्जुन को गेंद थमाकर दिखाया कि वो उनपर भरोसा करते हैं. 

WTC Final 2023: भारत के खिलाफ फाइनल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, 4 साल बाद इस दिग्गज की वापसी

अर्जुन ने खुद को किया साबित 
अर्जुन तेंदुलकर जब गेंदबाजी करने आए तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मुंबई की ड्रेसिंग रूम से मैच को टकटकी लगाए हुए देख रहे थे. अर्जुन गेंदबाजी करने के लिए तैयार  थे. 

अर्जुन का आखिरी ओवर, सचिन के चेहरे पर सिकन, शास्त्री की कमेंट्री, रोहित का जश्न

पहली गेंद - 0 रन
अर्जुन ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस की लेंथ पर गेंद मारी, बल्लेबाज ने कट शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के बगल से निकलने वाली थी. लेकिन ईशान किशन ने शानदार डाइव मारकर गेंद को पकड़ लिया. यहां यदि ईशान डाइव मारकर गेंद को नहीं पकड़ते तो शायद चौका होता, लेकिन ईशान के कारण इस गेंद पर कोई रन नहीं बना. 

दूसरी गेंद अब्दुल समद रन आउट
अर्जुन ने दूसरी गेंद लो फुलटॉस फेंकी, जिसपर समद शॉट मारने के बाद 2 रन लेने की कोशिश की लेकिन उनका दूसरा रन लेना उनके लिए काल बन गया और वो रन आउट हो गए. अर्जुन की लगातार दो गेंद ने मैच को बदल कर रख दिया था. 

तीसरी गेंद वाइड - 1 रन
तीसरी गेंद अर्जुन की वाइड रही

तीसरे गेंद पर 2 रन
मयंक मारकंडे ने अर्जुन की लीगल तीसरी गेंद पर 2 रन लिए . यह गेंद भी अर्जुन ने कमाल की फेंकी थी.

चौथी गेंद पर लेग बाय के रूप में 1 रन
अपनी इस चौथी गेंद पर अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया, अर्जुन ने सही लेंथ पर य़ॉर्कर फेंककर मयंक मारकंडे को बड़ा शॉट मारने से रोक दिया और बल्लेबाज ने 1 रन लिए और वह भी लेग बाय के तौर पर. 

पांचवी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार आउट, आईपीएल में अर्जुन का पहला विकेट
पांचवी गेंद भुवी खेलने के लिए क्रीज पर थे. मैच लगभग खत्म हो चुका था. अर्जुन की पांचवीं गेंद पर भूवी ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश की, गेंद हवा में थी. रोहित शर्मा ने गेंद को कैच कर लिया. इसके बाद रोहित ने अर्जुन की ओर इशारा करके इसका जश्न मनाया. अर्जुन की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. यह आईपीएल में अर्जुन का पहला विकेट  था. ड्रेसिंग रूप में बैठे सचिन भी खुशी से खड़े हो गए थे. पास में बैठे पीयूष चावला ने सचिन को गले से लगा लिया. वहीं, मैदान पर अर्जुन को सभी खिलाड़ी बधाई देने लगे. रवि शास्त्री की कमेंट्री एक बार फिर फैन्स को मजे दे रही थी. अर्जुन के आंखों में इमोशन साफ झलक रही थी. लेकिन उन्होंने अपने आंसू को टपकने नहीं दिया. सचिन गर्व से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से मिल रहे थे. सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर लगातार अर्जुन को लेकर ट्वीट करते नजर आए.

मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 192 रन बनाए थे जिसके बाद हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सकी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: