विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2014

विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान होंगे मिसबाह : पीसीबी

कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने कहा है कि 2015 विश्व कप में टीम के कप्तान मिसबाह-उल-हक ही होंगे हालांकि नव निर्वाचित मुख्य चयनकर्ता मोईन खान ने कप्तानी में बदलाव के संकेत दिए हैं।

मोइन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पीसीबी पदाधिकारियों से कप्तान बदलने पर बात की गई है, लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया।

मोइन के बयान से इन अटकलों की पुष्टि हो गई कि बोर्ड के भीतर एक लॉबी चाहती है कि मिसबाह की जगह शाहिद अफरीदी को कप्तान बनाया जाए। सेठी ने हालांकि इन अटकलों को खारिज किया।

उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा, मैं यह ऐलान करना चाहता हूं कि मिसबाह ही विश्व कप में टीम के कप्तान होंगे। मैंने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया है। कप्तान नियुक्त करने का अधिकार अध्यक्ष को है और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का काम टीमों का चयन करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मिसबाह उल हक, पीसीबी, PCB, World Cup, Misbah