विज्ञापन
This Article is From May 24, 2021

पंड्या ब्रदर्स ने कोविड-19 मरीजों को एक बार फिर जारी की इलाज सामग्री, पोस्ट की तस्वीरें

भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की. क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'आक्सीजन सांद्रक की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है.'

पंड्या ब्रदर्स ने कोविड-19 मरीजों को एक बार फिर जारी की इलाज सामग्री, पोस्ट की तस्वीरें
हार्दिक और क्रुणाल पंड्या
वडोदरा:

कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप से करोड़ों लोगों को प्रभावित करने के बाद से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई क्रिकेटर प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में अब पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल एक बार फिर फिर से महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को आक्सीजन सांद्रक भेज रहे हैं.

युवराज बोले कि 'यह तो अगले जन्म में ही होगा', तो कैफ ने कुछ ऐसे दी सांत्वना

भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की. क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'आक्सीजन सांद्रक की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है.'

कोरोना से जंग में आगे आया BCCI, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की

हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है. हार्दिक ने कहा, 'हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं. इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिये 200 आक्सीजन सांद्रक दान करेंगे.

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com