
कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप से करोड़ों लोगों को प्रभावित करने के बाद से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई क्रिकेटर प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में अब पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल एक बार फिर फिर से महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को आक्सीजन सांद्रक भेज रहे हैं.
युवराज बोले कि 'यह तो अगले जन्म में ही होगा', तो कैफ ने कुछ ऐसे दी सांत्वना
We're in the middle of a tough battle that we can win by working together https://t.co/VHgeX2NKIT
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 24, 2021
भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की. क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'आक्सीजन सांद्रक की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है.'
कोरोना से जंग में आगे आया BCCI, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की
This new batch of Oxygen Concentrators are being dispatched to Covid centres with prayers in our hearts for everyones speedy recovery
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) May 24, 2021
सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाऔ के साथ ऑक्सजीन कंसंट्रेटर का यह नया बैच कोविड सेंटर्स में भेजा जा रहा है. pic.twitter.com/fKKZavNCgp
हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है. हार्दिक ने कहा, 'हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं. इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिये 200 आक्सीजन सांद्रक दान करेंगे.
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं