बीसीसीआई (Bcci) भी कोरोना (Covid-19) की मदद के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. कोविड महामारी से निपटने के लिए बीसीसीआई ने 10 लीटर के दो हज़ार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की है. बीसीसीआई ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की है. गौरतलब है कि इस समय भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है और देश बुरी तरह से जूझ रहा है. पिछले दिनों ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी किल्लत देखने को मिली थी. बीसीसीआई ने इस लड़ाई में अपनी ओर से मदद देकर बड़ा दिल दिखाया है. बता दें कि कोरोना की लड़ाई में भारतीय क्रिकेटर भी आगे आए हैं और मदद का हाथ बढ़ाया है. चाहे वो सचिन तेदुलकर हों या फिर विराट कोहली, सभी ने अपनी ओर से हर संभव मदद इस बुरे वक्त में की है.
आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इस टीम को बताया WTC Final का विजेता
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की ओर से कहा गया है कि' इस बुरे दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स ख़ासतौर पर स्वास्थकर्मियों के काम और सेवा की सराहना की, वे वास्तव में फ्रंट लाइन वॉरियर हैं और लोगों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को तरजीह दी है और इसके लिए वह प्रतिबद्ध भी हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करेंगे'.
BCCI to contribute 10-Litre 2000 Oxygen concentrators to boost India's efforts in overcoming the COVID-19 pandemic.
— BCCI (@BCCI) May 24, 2021
More details here - https://t.co/XDiP374v8q #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/BhfX8fwirH
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण ही आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल को दौरान कुछ खिलाड़ियों में महामारी के लक्षण पाए गए, जिसके बाद बीसीसीआई ने इसे कुछ समय के लिए टाल दिया.
अंपायर ने गेंदबाज से लिए मजे, आउट देने में कराया लंबा इंतजार- Viral Video
वैसे, उम्मीद है कि बचे हुए आईपीएल के मैच सितंबर-अक्टूबर के बीच यूएई में आयोजित किए जाए, इसके लिए बीसीसीआई सही विंडो की तालाश में है. इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है. आईसीसी और बीसीसीआई जल्द ही टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल के बचे मैचों के आयोजन को लेकर फैसला लेने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं