विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

स्‍पॉट फिक्सिंग: तेज गेंदबाज मो.इरफान बोले, माता-पिता के निधन से दुखी था, इसलिए बुकीज के संपर्क की जानकारी नहीं दे पाया

स्‍पॉट फिक्सिंग: तेज गेंदबाज मो.इरफान बोले, माता-पिता के निधन से दुखी था, इसलिए बुकीज के संपर्क की जानकारी नहीं दे पाया
इरफान पर बुकीज की ओर से संपर्क की जानकारी अधिकारियों को नहीं देने के कारण बैन लगा है (फाइल फोटो)
  • इरफान ने अपनी गलती के लिए पाकिस्‍तान के लोगों से माफी मांगी
  • कहा-मेरी गलती बस इतनी कि अफसरों को जानकारी नहीं दी
  • इरफान पर बैन के साथ 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में एक साल के लिए प्रतिबंधित किए गए पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज मोहम्‍मद इरफान को अब शर्मिंदगी महसूस हो रही है. करीब सात फीट के इस लंबे तेज गेंदबाज ने अपनी इस गलती के लिए क्रिकेटप्रेमियों और पाकिस्‍तान के लोगों से माफी मांगी है. गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) स्पॉट-फिक्सिंग मामले में सट्टेबाजों से संपर्क की जानकारी नहीं देने पर पीसीबी ने इरफान को बुधवार को एक साल के लिए बैन कर दिया था. इरफान ने कहा है कि उन्होंने अधिकारियों के इस बात की जानकारी इसलिए नहीं दी क्योंकि वह उस समय अपने माता-पिता के देहांत के कारण सही मानसिक स्थिति में नहीं थे.

मीडिया रिपोर्ट्स में इरफान के हवाले से लिखा गया है, "मुझसे मैच फिक्स करने को कहा गया था, लेकिन मैंने इस तरह का कोई अपराध नहीं किया." बाएं हाथ के इस पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि मेरी गलती बस इतनी है कि मैंने इस बात की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी. मैं अपना अपराध कबूल करता हूं और अपने प्रशंसकों से माफी मांगता हूं." पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख मोहम्मद आजम ने कहा कि तेज गेंदबाज इरफान के कबूलनामे का मतलब है कि उन्हें अब अगली सुनवाई के लिए अदालत में पेश नहीं होना पड़ेगा. गौरतलब है कि एक साल के प्रतिबंध के साथ-साथ इरफान पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इरफान ने पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट और 60 वनडे खेले हैं. पूरी जांच के बाद उन पर 6 महीने का बैन और 6 महीने का सस्पेंडेड बैन लगा है. 34 साल के इरफ़ान पर बैन लगने के बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी में नहीं खेल सकेंगे. 215 सेंटीमीटर लंबे इरफ़ान ने पाकिस्तान के लिए 20 T20 मैच भी खेले हैं. पीसीबी ने इसी जांच के तहत शरजील ख़ान और खालिद लतीफ़ को पिछले महीने सस्पेंड किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com