
बांग्लादेश ने अद्भुत संयम और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को छह विकेट से हराकर 2-0 से ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की. यह पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराने में सफलता पाई हो. साथ ही यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत भी है.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने सैम अयूब, शान मसूद और आगा सलमान की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर पहली पारी में 274 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने लिटन दास की शतकीय पारी के दम पर 262 रन बनाए. दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ गई और टीम 172 रनों पर ऑल-आउट हो गई. इसके बाद बांग्लादेश ने पांचवें दिन चार विकेट खोकर 185 रन बनाए और 6 विकेट से जीत हासिल की.
बांग्लादेश ने दर्ज की तीसरी जीत
पाकिस्तान से मिले जीत के लिए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, बांग्लादेश को उसके शीर्ष क्रम के महत्वपूर्ण योगदान से मदद मिली. ज़ाकिर हसन ने 40 रन बनाकर पारी की शुरुआत की, जबकि कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 38 और मोमिनुल हक ने 34 रन बनाए. मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन की अनुभवी जोड़ी ने सुनिश्चित किया कि बांग्लादेश बिना किसी और झटके के फिनिश लाइन पार कर जाए. बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर टेस्ट जीत हासिल करने के लिए लंबे समय से संघर्ष किया है और विदेशी धरती पर अपनी तीसरी सीरीज जीत हासिल की है.
बीते सात सालों में यह बांग्लादेश की विदेशी धरती पर केवल चौथी टेस्ट जीत है. इसके अलावा यह तीसरी बार हुआ है जब बांग्लादेश ने कोई टेस्ट सीरीज जीती हो. इससे पहले टीम ने 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी, जबकि 2021 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में जीत हासिल की थी.
शान मसूद के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान के लिए, इस हार ने घरेलू मैदान पर जीत की परेशानी का सिलसिला बढ़ा दिया, साथ ही यह बिना जीत के उनका लगातार दसवां टेस्ट था. फरवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी आखिरी घरेलू जीत के बाद से, पाकिस्तान ने चार टेस्ट ड्रा कराए हैं और छह हारे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अब बांग्लादेश से सीरीज हार भी शामिल है. वहीं इस हार के साथ ही बांग्लादेश के कप्तान शान मसूद के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी हो गया है.
शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान अब तक सभी पांच टेस्ट मैच हार चुका है, यह किसी पाकिस्तानी कप्तान के लिए यह सबसे खराब शुरुआत है. बतौर कप्तान शुरुआती पांच टेस्ट हारने वाले मसूद आठवें कैप्टन हैं. उनसे पहले बांग्लादेश के खालिद मशूद (12), खालिद महमूद (9), मोहम्मद अशरफुल (8) और नईमुर रहमान (5) ने शुरुआती पांच टेस्ट हारे थे. जबकि जिम्बाब्वे के ग्रीम क्रेमर (6), न्यूजीलैंड के केन रदरफोर्ड (5) और वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट (5) भी उन कप्तानों में शामिल हैं, जिन्हें शुरुआती पांच टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: "हमारा क्रिकेट इस स्तर पर..." पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर बरसे जावेद मियांदाद
यह भी पढ़ें: NDTV Exclusive: सिल्वर मेडल जीतने के बाद क्यों रोने लगे थे निषाद कुमार, खुद किया खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं