#TeamIndia for the 3rd and final Test against Sri Lanka announced #INDvSL
— BCCI (@BCCI) November 27, 2017
Virat (Capt), Vijay, Rahul, Shikhar, Pujara, Rahane (vc) , Rohit, Saha (wk), Ashwin, Jadeja, Kuldeep, Shami, Umesh, Ishant, Vijay Shankar pic.twitter.com/8hgxfTtMXU
वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को नए चेहरे के रूप में टीम में स्थान दिया गया है. मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सिद्धार्थ टीम में दो नए चेहरे हैं. मनीष पांडे, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक भी टीम में स्थान बनाने में सफल रहे हैं.पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया गया है. सिद्धार्थ इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे. कौल ने इस आईपीएल सीजन में कुल मैच 10 खेलकर 16 विकेट झटके हैं. श्रेयस अय्यर को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले वो भारत की तरफ से टी-20 मैच खेल चुके हैं.
BCCI announces #TeamIndia for the three-match ODI series against Sri Lanka. @imVkohli rested, @ImRo45 to lead #INDvSL pic.twitter.com/cPVt7c4xMV
— Doordarshan News (@DDNewsLive) November 27, 2017
तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दो दिसंबर से छह दिसंबर के बीच खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 10 दिसंबर को होगा. सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमें मोहाली में 13 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. वहीं, विशाखापट्टनम ने 17 दिसंबर को आखिरी वनडे खेला जाएगा. तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत कटक में 20 दिसंबर से होगी. दूसरा मैच इंदौर में 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. तीसरे मैच की मेजबानी मुंबई को मिली है. यह मैच 24 दिसंबर को खेला जाएगा.
300th Test wicket for @ashwinravi99 and #TeamIndia take a 1-0 lead in the 3-match Test series. India seal the 2nd Test in Nagpur by an innings and 239 runs #INDvSL pic.twitter.com/mq56alEczD
— BCCI (@BCCI) November 27, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं