विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2021

अब विराट ने किया आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान, जारी सत्र बतौर कप्तान आखिरी सीजन

IPL 20210: जब कुछ दिन पहले विराट ने वर्कलोड के कारण भारत की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी, तो एक वर्ग ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर वर्कलोड ही असल वजह है, तो आरसीबी की कप्तानी क्यों नहीं छोड़ी?

अब विराट ने किया आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान, जारी सत्र बतौर कप्तान आखिरी सीजन
विराट का यह बतौर कप्तान आईपीएल में आखिरी सीजन है
नयी दिल्ली:

कुछ दिन पहले ही इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व (World Cup 2021) के बाद इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli quits from RCB captaincy) ने एक और धमाका कर दिया है. विराट ने अब आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि जारी सीजन बतौर कप्तान उनका आखिरी सीजन है और वह अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी नहीं करेंगे. आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से विराट का वीडियो पोस्ट किया है. जब कुछ दिन पहले विराट ने वर्कलोड के कारण भारत की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी, तो एक वर्ग ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर वर्कलोड ही असल वजह है, तो आरसीबी की कप्तानी क्यों नहीं छोड़ी? यह चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि आज विराट ने साफ कर दिया है कि वह रविवार से शुरू हुए आईपीएल के दूसरे चरण में आखिरी बार आईपीएल की कप्तानी करने जा रहे हैं. 

विराट ने कहा कि बेंगलोर के शानदार प्रशंसक और सालो के आरसीबी के समर्थकों के लिए मुझे एक घोषणा करनी थी. आज शाम को मैंने आज मैनेजमेंट से बात की थी. जारी आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने से पहले मैं हर शख्स को यह बता दूं कि यह बतौर कप्तान मेरा आखिरी आईपीएल होने जा रहा है. मैंने आज मैनेजमेंट से बात की थी और यह बात पिछले काफी समय से मेरे जहन में चल रही थी. मैंने अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए हाल ही में भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा की थी. पिछले कई सालों से वर्कलोड बहुत ही ज्यादा रहा है. 

ये भी पढ़ें 
* CSK vs MI: धोनी सेना के सामने होगी रोहित की सेना, किसमें कितना है दम, जानें टीमों की संभावित XI
* IPL 2021: एमएस धोनी ये प्रचंड हवाई शॉट मुंबई ही नहीं, बाकी टीमों को भी डराने के लिए काफी हैं, Video
* IPL: पहले फेज में बने रिकॉर्ड, किस खिलाड़ी ने जड़े शतक, सबसे ज्यादा विकेट, तेज अर्धशतक, IPL Point Table

आरसीबी कप्तान बोले कि पिछले नौ साल के भीतर यह खुशी, हताशा , खुशी और दुख के पलों से भरी एक शानदार यात्रा रही है और मैं अपने समर्थन और मेरे भीतर दिखाए गए भरोसे के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.मैं एक बार फिर से कहना चाहता हूं कि मैं आईपीएल में अपना आखिरी मैच आरसीबी के लिए ही खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com