विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

अब बीसीसीआई ने दुखी सरफराज खान को दिया सहारा, WTC Final के लिए दी यह भूमिका, कई और भी चुने गए

हाल ही में जब बीसीसीआई ने WTC Final के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम न पाकर एक वर्ग का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा था.

अब बीसीसीआई ने दुखी सरफराज खान को दिया सहारा, WTC Final के लिए दी यह भूमिका, कई और भी चुने गए
बीसीसीआई ने सरफराज को संदेश दिया है कि वह भविष्य की प्लानिंग का हिस्सा हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्या वॉर्म अप मैच खेलेंगे सरफराज ?
WTC Final के लिए हुई थी चयन में अनदेखी
फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने की थी बीसीसीआई की आलोचना
नई दिल्ली:

अब यह  तो आप जानते ही हैं पिछले दिनों WTC Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद घरेलू क्रिकेट में बल्ले से आग उगलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) कितने ज्यादा दुखी हैं. सरफराज ने अपनी अनदेखी के लिए सोशल मीडिया पर निराशा भी जाहिर की थी. और इसके बाद हर्षा भोगले सहित कई दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए सरफराज को टीम में  जगह न देने के लिए बीसीसीआई की खासी आलोचना की थी. वहीं, फैंस का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर फूटा था कि आईपीएल में बरसने वाले अजिंक्य रहाणे  को टीम में लिया गया, लेकिन पिछले दो घरेलू रणजी ट्रॉफी सीजन में रन बरसा रहे सरफराज को टीम में क्यों नहीं चुना गया. 

ऐसा लगता है कि सेलेक्टरों पर दबाव बना है. और अब बीसीसीआई अपने तरीके से दुखी सरफराज के घाव पर मरहम लगाने की कोशिश की है. एक अग्रणी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जून 7 से 11 तक खेले जाने वाले WTC Final के लिए सरफराज खान को स्टैंड बायी खिलाड़ी चुनकर उन्हें संदेश दिया है कि बिल्कुल भी हताश न हों. और वह भविष्य में टीम इंडिया की प्लानिंग में हैं. 

वैसे सरफराज के अलावा झारखंड के ईशान किशन ऋतुराज गायकवाड़ , बंगाल के मुकेश कुमार और दिल्ली के नवदीप सैनी को भी स्टैंड बायी खिलाड़ी चुना गया है. वैसे कुछ लोग यह हैरानी प्रकट कर रहे हैं कि जब एक ही मैच खेला जाना है, तो इतने स्टैंड बाई क्यों रखे गए हैं. लेकिन अब खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि WTC Final की तैयारी से पहले भारत कई प्रैक्टिस मैच भी खेल सकता है. प्ले-ऑफ में न पहुंचने वाली टीमों के कई भारतीय खिलाड़ी तैयारी के लिए पहले ही इंग्लैंड रवाना हो सकते है. बहरहाल, अब यह देखने की बात होगी कि अब जब टीम इंडिया WTC Final की तैयारी के लिए कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने की योजना बना रही है, तो इन मैचों में सरफराज खान को खिलाया जाता है या नहीं. कारण यह है कि जब आपने स्टैंड बाई खिलाड़ियोंं को चुना है, तो मैच प्रैक्टिस तो उनके लिए भी जरूरी है. देखते हैं कि आगे क्या होता है.

ये भी पढें:

इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने

"मेरे नवजात बेटे को भी नहीं देख...", आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ परफॉर्मेंस करने के बाद भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com