
Glenn Maxwell picks best bowler he ever faced: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज मानते हैं. उन्होंने मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी को नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. मैक्सवेल ने कहा कि "30 साल दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज सभी फॉर्मेट में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में जाना जाएगा. बुमराह फिलहाल ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं".
ईएसपीएन के साथ बात करते हुए मैक्सवेल ने अपनी राय दी. विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने कहा, "बुमराह अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं जिनका उन्होंने सामना किया है." अपनी बात आगे ले जाते हुए मैक्सवेल ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अबतक जिन गेंदबाजों का सामना किया है उसमें सबसे सर्वश्रेष्ठ बुमराह हैं. मुझे लगता है कि वो अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज के रूप में जाने जाएंगे".
ऑस्ट्रेलियाई धुआंधार बल्लेबाज ने बुमराह को लेकर आगे कहा, "बुमराह के पास अविश्वसनीय स्लो गेंद करने की क्षमता है जिससे वो बल्लेबाजों को फंसा देते हैं. उनके पास शानदार यॉर्कर और दोनों तरफ स्विंग करने की असीम क्षमता है. उनका रिलीज पॉइंट, क्योंकि वह इसे अपने सामने बहुत दूर से छोड़ते हैं, लगभग ऐसा लगता है कि वह आखिरी समय में अपनी गेंदबाजी की दिशा बदल सकते हैं. उनकी कलाई शानदार है, और उन्हें बल्लेबाजों को फंसाने आता है. ऐसा लगता है कि उनके पास वास्तव में अच्छे तेज गेंदबाज की सभी तरकीबें हैं."
जसप्रीत बुमराह ने अबतक अपने टेस्ट सीरीज में 40 मैच खेल लिए हैं और 173 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बुमराह भारत के सबसे अहम गेंदबाज में से एक हैं. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह भारत के लिए सबसे अहम गेंदबाज हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने अबतक 7 टेस्ट मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट (Most wickets For Border-Gavaskar Trophy) लेने का रिकॉर्ड नाथन लियोन के नाम है. लियोन ने 116 विकेट लिए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने 114 विकेट लिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं