विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2013

भारत की मेजबानी करने के लिये तैयार है न्यूजीलैंड

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बीसीसीआई की छोटे से छोटे दौरे की मांग को स्वीकार करते हुए अगले साल जनवरी-फरवरी में भारत के खिलाफ घरेलू शृंखला के संक्षिप्त कार्यक्रम की आज यहां घोषणा की। भारत 19 जनवरी से 18 फरवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और उसके बाद दो टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगा। इससे पहले इस दौरे में तीन टेस्ट, पांच वन-डे और एक टी-20 मैच शामिल था, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय बोर्ड न्यूजीलैंड के संक्षिप्त दौरे के पक्ष में था ताकि उनकी टीम फरवरी में होने वाले एशिया कप में भाग ले सके।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत उनकी टीम के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैच खेलेगा। वाइट ने बयान में कहा, यह अच्छा है कि ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड) दुनिया की चोटी की वन-डे टीम के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैच खेलेगी। उन्होंने बताया कि भारत दौरे के मैच स्थलों की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।

भारत अपने एकदिवसीय अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को वन-डे मैच से करेगा। इसके बाद 22, 25, 28 और 31 जनवरी को वन-डे मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच सात से 11 फरवरी और दूसरा मैच 14 से 18 फरवरी के बीच खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले 2009 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड क्रिकेट, बीसीसीआई, न्यूजीलैंड बनाम भारत, New Zealand, New Zealand Vs India, Cricket News