विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

नामीबिया के खिलाड़ी भी हैं राहुल द्रविड़ के फ़ैन

नामीबिया के खिलाड़ी भी हैं राहुल द्रविड़ के फ़ैन
नई दिल्‍ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने नामीबिया को 197 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज़ की। टीम इंडिया की जुनियर टीम ने आसानी से आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली।

हारने वाली नामीबियाई टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो लेकिन टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के साथ यादगार तस्वीर लेना नहीं भूले।

टीम के सभी खिलाड़ियों ने द्रविड़ के साथ तस्वीर खिंचवाई जो आईसीसी और बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर पेज पर डाली। इसमें राहुल के साथ नामीबियाई टीम के खिलाड़ी काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहे हैं।

नामीबिया पर जीत के बाद द्रविड़ ने जूनियर टीम की तारीफ़ करते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से हम टूर्नामेंट के कई मैचों में अच्छा खेल लेकिन खेल के सभी डिपार्टमेंट में पहली बार हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।'

द्रविड़ ने नामीबियाई टीम के भी तारीफ़ करते हुए कहा, 'नॉक-आउट स्टेज़ में आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। नामीबियाई टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और यहां तकर पहुंची। मैच शुरू होने से पहले हमने हर पहलू पर बात की और जीतना चाहते थे। हमने अच्छा खेल दिखाया और सेमीफ़ाइनल में पहुंचे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, अंडर 19 वर्ल्‍ड कप, नामीबिया की टीम, आईसीसी, टीम इंडिया जूनियर, Rahul Dravid, Under 19 World Cup, Namibia Cricket Team, ICC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com