
इसमें कोई दो राय नहीं कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. विलियर्स ने करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले. और इन मैचों में उन्होंने 20014 रन बनाए हैं, जो इस बल्लेबाज के बारे में बहुत कुछ कहने के लिए काफी है. वह और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन एबी ने ऐसे समय संन्यास का ऐलान किया कि उनके फैंस चौंक गए. ऐसा ही दक्षिण अफ्रीका के मामले में हुआ और कुछ ऐसा ही आईपीएल में भी हुआ. एबीडि विलियर्स ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, तो आईपीएल में उन्होंने 2021 में संन्यास लिया.
जानें क्या गंभीर कमेंट किया श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने
देखिए कैसे श्रीसंत ने हमला बोला गौतम गंभीर पर
बहरहाल, अब एबी ने हालिया बातचीत में संन्यास के पीछे के वास्तविक कारण का खुलासा करते हुए कहा कि उनके छोटे बेटे ने दुर्घटनावश आंख में किक जड़ दी थी. और इसके कारण उनकी आंख की रोशनी कम हो गई. दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'मेरे बच्चे ने दुर्घटनावश मेरी आंख में हील से मार दिया था. इसके बाद मेरी दाईं आंख की रोशनी कम होती गई. सर्जरी के बाद डॉक्टर ने हैरानी जताई, 'आपने इस तरह कैसे क्रिकेट खेली?' ईश्वर की कृपा यह रही कि करियर के आखिरी दो साल में मेरी उल्टी आंख ने अच्छा काम किया.'
आरसीबी के पूर्व सितारा बल्लेबाज ने कहा साल 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका को मिली हार ने उन पर गहरा असर डाला. सात ही, बातचीत में एबी ने कोविड-19 महमारी से पैदा हुई चुनौती के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि कोविड का खासा गहरा असर पड़ा था. साल 2015 विश्व कप में हार अंतरराष्ट्रीय पहलू से मेरे लिए एक बड़ा झटका था. इससे उबरने में मुझे खासा समय लगा. और जब मैंने टीम में वापसी की, तो मुझे वैसी सहयोगात्मक संस्कृति देखने को नहीं मिली, जिसकी मुझे बहुत ही ज्यादा जरुरत थी.
एबी बातचीत में बोले कि तब मैंने बहुत ज्यादा सोचा. उदाहरण के तौर पर क्या मेरे लिए सब खत्म हो गया है? क्या मैं अब आईपीएल या दूसरी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता? साल 2018 में मैंने ब्रेक लिया. फिर मैंने टेस्ट क्रिकेट में कोशिश की. मेरी इच्छा थी कि हम एक बार भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराएं और फिर मैं टेस्ट क्रिकेट छोड़ दूंगा. मैं अपने संन्यास पर कोई आकर्षण नहीं चाहता था. मैं सिर्फ यही कहना चाहता था, टशानदार समय रहा, बहुत-बहुत शुक्रिया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं