विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

विजय अनफिट, तीन नंबर पर खेलेंगे रोहित

विजय अनफिट, तीन नंबर पर खेलेंगे रोहित
फाइल फोटो
गॉल (श्रीलंका): रविवार को गॉल पहुंचने के बाद टीम इंडिया मैदान पर अभ्यास करने उतरी, लेकिन अभ्यास शुरू ही किया था कि बारिश ने थोड़ी देर के लिए खलल डाल दिया। मुरली विजय ने जो एक-दो गेंदें खेलीं, उसमें ही वो असहज नजर आए।

अभ्यास मैच से भी बाहर रहे विजय की फिटनेस पर पहले से ही सवाल था और थोड़ी ही देर में उनके पहले टेस्ट में नहीं खेलने की खबर भी आ गई। विजय ने पिछले 10 टेस्ट मैचों ओपनर के रूप में टीम इंडिया में अहम योगदान दिया है। उन्होंने 54.42 की औसत से 1034 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं।

टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री के मुताबिक 'मुरली विजय पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और हम पहले मैच में कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।'

हालांकि विजय को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ी फिट हैं। अभ्यास मैच में गेंदबाज अपना कमाल दिखा चुके हैं, इसलिए उनके प्रदर्शन को लेकर कोई संदेह नहीं है, लेकिन कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का फ़ॉर्म चिंता का विषय है।

विराट ने अभ्यास मैच में 8 और 18 रन की पारी खेली, तो रोहित के बल्ले से दो पारियों में 7 और 8 रन ही निकले। लेकिन टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री की नजर में रोहित को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और वह नंबर 3 पर सही बल्लेबाज है।

रवि शास्त्री ने कहा, 'रोहित क्लास खिलाड़ी है। वह कुछ समय मैदान पर बिता ले और उसे एक बार थोड़ा स्टार्ट मिल जाए, तो वह नंबर 3 पर फिट खिलाड़ी है, क्योंकि वह काउंटर अटैक कर सकता है।'

इससे साफ़ है कि खिलाड़ी हो या सपोर्ट स्टाफ हर कोई इस विश्वास से भरा हुआ है कि कप्तान विराट की अगुवाई में टीम इंडिया 22 साल के बाद मिशन लंका से विजयी होकर ही लौटेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज़, इंडिया क्रिकेट, रोहित शर्मा, मुरली विजय, रवि शास्त्री, India-Sri Lanka Test Series, India Cricket, Sri Lanka Tour, Rohit Sharma, Murli Vijay, IndOnSLTour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com