विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2022

'Baby AB' को खरीदने के बाद मुंबई इंडियंस ने ऐसे किया रिएक्ट, देखकर फैन्स हो रहे गदगद

TATA IPL Auction 2022 Dewald Brevis : आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) ने धमाल मचा दिया. मुंबई ने ऑक्शन के दौरान अपने मनपसंद खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खूब पैसे खर्च किए

'Baby AB' को खरीदने के बाद मुंबई इंडियंस ने ऐसे किया रिएक्ट, देखकर फैन्स हो रहे गदगद
'बेबी एबी' का दिखेगा आईपीएल में भी कमाल

TATA IPL Auction 2022 Dewald Brevis :आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) ने धमाल मचा दिया. मुंबई ने ऑक्शन के दौरान अपने मनपसंद खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खूब पैसे खर्च किए. मुंबई ने अबतक ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, एम अश्विन, बासिल थंपी जैसे खिलाड़ियों को खरीद लिया है. पहले दिन मुंबई ने 8 खिलाड़ियों को खरीदे और अब बजट 27.85 करोड़ रुपये शेष है. दूसरे दिन भी उम्मीद है कि मुंबई अपने फेवरेट खिलाड़ियों को खरीदने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. वैसे, पहले दिन मुंबई ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ में खरीदकर दिखा दिया है कि वो अपने पसंद के खिलाड़ी को खरीदने के लिए पैसों के मामले में कितनी दूर जा सकती है. मुंबई ने जहां ईशान को 15.25 करोड़ रूपये दिए तो वहीं दूसरी ओर 'बेबी एबी' डेवाल्‍ड ब्रेविस (Baby AB) को भी खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया. ब्रेविस को मुंबई ने 3 करोड़ में खरीदा, जिसकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.

IPL Auction के पहले दिन किस फ्रेंचाइजी ने रणनीति से हैरान किया, कौन सी टीम ने किया प्रभावित, जानें सबकुछ

'Baby AB' का दिखेगा कमाल
अब आईपीएल में एबी डिविलियर्स की कमी नहीं महसूस होगी. बेबी एबी बिल्कुल डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करते हैं. ब्रेविस ने इसका नजारा अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखाया है.  बता दें कि इस टूर्नामेंट में ब्रेविस ने  6 मैचों में 506 रन बनाते हुए 18 साल पुराने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिकॉर्ड को तोड़ा था. धवन ने साल 2004 U19 वर्ल्ड कप में 505 रन अपने नाम किए थे.

IPL Auction में तेज गेंदबाजों पर हुई धनवर्षा, देखकर बुमराह का माथा ठनका, दिया अजीब रिएक्शन

'Baby AB' को खरीदने के बाद मुंबई इंडियंस ने रिएक्शन ने जीता फैन्स का दिल
ब्रेविस को खरीदने के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. एक तस्वीर में ब्रेविस दिग्गज एबी डिविलियर्स के साथ दिख रहे हैं.

IPL Auction के दौरान तनाव में दिखे भारतीय टीम के खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने खींची तस्वीर, देखें Photos

MI ने कैप्शन में लिखा,. मुंबई इंडियंस, शीर्ष प्रतिभा आपको ब्लू एंड गोल्ड में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, बेबी एबी.' इसके अलावा मुंबई ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसपर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. जो तस्वीर इस फ्रेंचाइजी ने शेयर की है उसमें डिविलियर्स की तस्वीर है लेकिन पीठ पर ब्रेविस लिखा हुआ है. इस क्रिएटिविटी को देखकर गदगद हो गए हैं. 

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com