विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2022

IPL Auction में तेज गेंदबाजों पर हुई धनवर्षा, देखकर बुमराह का माथा ठनका, दिया अजीब रिएक्शन

IPL Auction के पहले दिन दीपक चाहर (Deepak Chahar) को सीएसके ने 14 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर (दिल्ली कैपिटल्स, 10.75 करोड़ रुपये) में बिके.

IPL Auction में तेज गेंदबाजों पर हुई  धनवर्षा, देखकर बुमराह का माथा ठनका, दिया अजीब रिएक्शन
बुमराह भी हुए हैरान

IPL Auction के पहले दिन दीपक चाहर (Deepak Chahar) को सीएसके ने 14 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर (दिल्ली कैपिटल्स, 10.75 करोड़ रुपये), पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 10.75 करोड़ रुपये), प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स, 10 करोड़ रुपये), लॉकी फर्गुसन (गुजरात टाइटन्स, 10 करोड़ रुपये), ‘अनकैप्ड' आवेश खान (लखनऊ सुपरजाइंट्स, 10 करोड़ रुपये), कैगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स 9.25 करोड़ रुपये), ट्रेंट बोल्ट (रॉयल्स, आठ करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 7.75 करोड़ रुपये) और मार्क वुड (लखनऊ सुपरजाइंट्स, 7.50 करोड़ रुपये)  जैसे तेज गेंदबाजों ने आक्शन में मोटी रकम बनाई. तेज गेंदबाजों पर पैसों की बरसात देखकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ट्वीट किया, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. IPL Auction के दौरान तनाव में दिखे भारतीय टीम के खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने खींची तस्वीर, देखें Photos

दरअसल बुमराह ने जो ट्वीट किए हैं उसमें उन्होंने हंसने की इमोजी के साथ  माथे पर हाथ मारने की इमोजी शेयर की. बुमराह के इस अजीब ट्वीट को देखकर फैन्स भी हैरत में पड़ गए. लोगों ने इसपर खूब रिएक्ट किए हैं. 

एक यूजर ने लिखा, 'बुमराह को मेगा नीलामी के लिए जाना चाहिए था,  दीपक और प्रसिद्ध को देख रहे हैं,  वह 20 करोड़ में गए होंगे.' दूसरे यूजर ने लिखा,  स्वैग का ट्वीट उस वक्त हुआ जब तेज गेंदबाजों की नीलामी का दौर चल रहा था.'

IPL Auction: दीपक चाहर को मिले ₹14 करोड़ तो बहन मालती और मंगेतर जया भारद्वाज ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

सोशल मीडिया पर बुमराह के ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरी है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने बुमराह को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. ऐसे में यकीनन इस तेज गेंदबाज को अपने सिर पर हाथ मारने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं था. बात करें ऑक्शन की तो पहले दिन मुंबई ने ईशानकिशन  पर खूब पैसे खर्च किए. ईशान को मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया.

IPL Auction: अश्विन हुए राजस्थान के तो जोस बटलर ने लिए मजे, बोले- 'घबराने की जरूरत नहीं, मैं क्रीज के अंदर ही रहूंगा'- Video

आईपीएल के पहले दिन मुंबई ने  ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, एम अश्विन, बासिल थंपी को सहित 8 खिलाड़ियों को खरीदे हैं. अब पर्स में मुंबई के 27.85 करोड़ रुपये हैं.  (इनपुट भाषा केसाथ)

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com