धोनी के बर्थडे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं...
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 36वां जन्मदिन अपने परिवार और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मनाया. जैसे ही भारत ने सीरीज जीती धोनी के लिए केक तैयार किया गया. हाल के समय में, भारतीय टीम में यह परंपरा बन गई है कि बर्थडे ब्वॉय के चेहरे पर केक लगाया जाए. धोनी भी इससे अछूते नहीं रहे. कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं जिसमें माही के चेहरे पर लगा हुआ दिखाई देता है. धोनी को उनके प्रशंसकों ने भी बधाई दी लेकिन सबसे मजेदार फोटो उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने पोस्ट किया. उन्होंने इस तस्वीर को इंस्ट्राग्राम पर भी पोस्ट किया जिसमें माही अपनी क्यूट बेटी जीवा के साथ दिखाई दे रहे हैं.
साक्षी धोनी ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरे भी पोस्ट कीं.
आर. अश्विन ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया..
धोनी ने अपने करियर की शुरुआत 2004-05 में बांग्लादेश के खिलाफ किया. हालांकि धोनी अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. धोनी ने 296 वनडे मैच में 51.32 की औसत से 9496 रन बनाए हैं.
साक्षी धोनी ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरे भी पोस्ट कीं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर धोनी के साथ मस्ती के मूड वाली यह फोटो शेयर की.
Another one from the celebrations! pic.twitter.com/0jfj8vvLD2
— Virat Kohli (@imVkohli) July 7, 2017
आर. अश्विन ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया..
धोनी ने अपने करियर की शुरुआत 2004-05 में बांग्लादेश के खिलाफ किया. हालांकि धोनी अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. धोनी ने 296 वनडे मैच में 51.32 की औसत से 9496 रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं