
MS Dhoni Angry Video viral: धोनी अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है जब माही मैदान पर किसी खिलाड़ी पर भड़कते हुए नजर आते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो (तस्वीर) वायरल है जिसमें धोनी अपने टीम के खिलाड़ी पर भड़केत हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही घुरते हुए भी दिख रहे हैं. दरअसल, बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान धोनी अपने खिलाड़ी पर गुस्सा होते हुए नजर आए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. जिसमें धोनी अपने टीम के खिलाड़ी को कुछ कहते हैं लेकिन माही की बात को वह खिलाड़ी सही तरीके से सुन नहीं पाता है, जिसके बाद सीएसके कप्तान बौखला जाते हैं और लाइव मैच में ही उस खिलाड़ी पर गुस्सा होते हुए नजर आ रहे हैं.
When #captaincool gets angry #dhoni #dieheartfanofdhoni pic.twitter.com/dZAxNJv2ry
— prasannaram (@_Prasanna_jo_) April 26, 2023
इसके अलावा कुछ दिन पहले वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के उनके पूर्व साथी हरभजन सिंह ने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि धोनी को भी गुस्सा आता था. कमेंट्री के दौरान भज्जी ने खुलासा किया कि, एक बार धोनी ने गुस्से से अपना बल्ला ही पटक दिया था. भज्जी ने कमेंट्री के दौरान संजय मांजरेकर के सामने यह खुलासा किया कि, 'एक बार झारखंड में प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा था. टीम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया था. ऐसे में माही ड्रेसिंग रूम में गए और उन्होंने अपना बल्ला जोर से पटक दिया था
बता दें कि इस साल सीएसके की टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. अबतक 7 मैच में सीएसके ने 5 मैच में जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है. अब चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मैच 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं