IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला, रविवार को दुबई में होने जा रहा है. इस मैच को लेकर फैंस का जोश आसमान छू रहा है. इस मैच में दोनों टीमें अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगी. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी टीमों को चीयर कर रहे हैं और मैच को लेकर अपनी उम्मीदें और भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, राजनीति जगत के लोग भी इस मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि यह मैच दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए एक शानदार अनुभव होगा. इस मैच में क्रिकेट के सभी रोमांचक पहलू देखने को मिलेंगे. शानदार कैच, बेहतरीन फील्डिंग और बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए चौके और छक्के...
IND vs PAK Asia Cup 2025 : Reaction Live Update :
पहलगाम हमला याद करो... भारत-पाकिस्तान मैच पर शुभम द्विवेदी की पत्नी का झलका दर्द | Shubham Dwivedi wife raised questions on India Pakistan match
ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कहा था कि हम पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे. हम उनके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं खेलेंगे. हम उनकी धरती पर मैच खेलने नहीं जाएंगे और न ही उनके खिलाडि़यों को अपनी धरती पर कदम रखने देंगे. लेकिन बीबीसीआई ने इसका भी रास्ता निकाल लिया.

IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर
एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि भारत सरकार को यह फैसला करना होगा कि वह एशिया कप जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना चाहती है या नहीं. अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी एक देश के खिलाफ नहीं खेलना संभव नहीं है. आपको टीमों के खिलाफ खेलना होगा. यह एक बड़ा फैसला है - यह फैसला करना कि हम कोई भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे जिसमें पाकिस्तान भाग लेगा.
IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच राष्ट्रीय भावना का अपमान : उद्धव ठाकरे
शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप क्रिकेट मैच राष्ट्रीय भावना का अपमान है.
00:00 ND vs PAK Asia Cup 2025 : भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर
एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "जब एसीसी या आईसीसी द्वारा बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, तो देशों के लिए इसमें भाग लेना एक मजबूरी और आवश्यकता बन जाती है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे, उन्हें मैच छोड़ना होगा और दूसरी टीम को अंक मिलेंगे... लेकिन भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलता है। हमने वर्षों से यह निर्णय लिया है कि जब तक पाकिस्तान भारत पर आतंकवादी हमले बंद नहीं करता, तब तक भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा."
#WATCH | Pune, Maharashtra: On the upcoming India vs Pakistan match in the Asia Cup 2025, BJP MP Anurag Thakur says, "When multinational tournaments are organised by ACC or ICC, it becomes a compulsion, a necessity for nations to participate. If they don't do that, they will be… pic.twitter.com/ybP4n9nCaJ
— ANI (@ANI) September 13, 2025
ND vs PAK Asia Cup 2025 : महाराष्ट्र: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर अभिनेता जायद खान ने कहा, "खेल तो बस खेल है, इसमें क्या है?"
Mumbai, Maharashtra: On the India-Pakistan Asia Cup match, actor Zayed Khan says, "A sport is just a sport, what’s in it?" pic.twitter.com/sRRKVaifFA
— IANS (@ians_india) September 13, 2025
IND vs PAK: जिसका का था डर, शोएब मलिक ने वही राज पाकिस्तान को बताया, टीम इंडिया की बढ़ सकती है टेंशन | Shoaib Malik has suggested that Pakistan should play aggressive style of cricket against India
Shoaib Malik, Asia Cup 2025: शोएब मलिक ने पाकिस्तान की टीम को भारतीय टीम के खिलाफ आक्रामक शैली की क्रिकेट खेलने का सुझाव दिया है.

मेरा देश, मेरा सिंदूर! पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना देशद्रोह ही है! | Asia Cup India Pakistan Match Controversy Shiv Sena Editorial Samna Operation Sindoor Pahalgam Attack
शिवसेना का मुखपत्र कहे जाने वाले 'सामना' के संपादकीय में भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को राष्ट्र विरोधी बताया गया है! सामना के संपादकीय में क्या लिखा है, आप भी पढ़ें.

Wasim Akram on India vs Pakistan match: 'जिस माइंड सेट के साथ..., पाकिस्तानी टीम को किस भारतीय खिलाड़ी से बचकर रहना होगा, वसीम अकरम ने बताया
एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर पूर्व दिग्गज अपने बयान देने शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने पाकिस्तान और भारत के बीच मैच को लेकर बयान दिया है. अकरम ने माना है कि पाकिस्तान की टीम को यदि मैच जीतना है तो खुद पर विश्वास करना होगा. अकरम ने सोनी नेटवर्क पर बात करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम यकीन कर रही है. उन्हें खुद की काबिलियत पर विश्वास करना भी चाहिए, इस लेवल पर आप जब ऐसी टीम के खिलाफ खेलोगे और अगर आपको अपने ऊपर विश्वास नहीं होगा तो आप कैसे मैच जीत सकते हो, आपकी टीम में कितना भी टैलेंट क्यों न हो लेकिन यदि आप अपने ऊपर विश्वास नहीं करेंगे तो यह काम नहीं करेगा. आपको बड़ी टीम के खिलाफ मैच जीतना है तो आपको खुद की काबिलियत पर विश्वास करना होगा.
ND vs PAK Asia Cup 2025 : एसीसी ट्रॉफी या आईसीसी ट्रॉफी होगी, तो हमें उसमें भाग ... अरुण धूमल
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि मैं भारतीय टीम को एशिया कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं. सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि जहां तक द्विपक्षीय मैचों की बात है, हम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे. लेकिन जब आपके पास ऐसी एसीसी ट्रॉफी या आईसीसी ट्रॉफी होगी, तो हमें उसमें भाग लेना होगा. इसलिए हम सरकार की सलाह पर ही चलेंगे.
#WATCH | Delhi | On India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, IPL Chairman Arun Dhumal says, "I wish the Indian team all the best for the Asia Cup. The government has clarified its position that when it comes to bilateral, we are not going to play against Pakistan. But when you… pic.twitter.com/iMvjIRFEud
— ANI (@ANI) September 12, 2025
ND vs PAK Asia Cup 2025 : पहलगाम में निर्दोष लोगों को मार डाला है.... आदित्य ठाकरे
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तान जिसने बार-बार हमारे देश पर हमले किए हैं, देश में आतंकवाद फैलाया है, पहलगाम में निर्दोष लोगों को मार डाला है. बीसीसीआई पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए इतना उत्साहित क्यों है?... पाकिस्तान ने 2025 पुरुष हॉकी एशिया कप का बहिष्कार करने का फैसला किया क्योंकि टूर्नामेंट भारत द्वारा आयोजित किया जा रहा था. हम भी बहिष्कार क्यों नहीं कर सकते?... भाजपा ने अपनी विचारधारा बदल दी है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे हैं. बीसीसीआई देश विरोधी है.'
#WATCH | Mumbai | On India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, Shiv Sena (UBT) MLA Aaditya Thackeray says, "The Pakistan which has repeatedly launched attacks on our nation, spread terrorism in the nation, killed innocent people in Pahalgam. Why is the BCCI so excited to play a… pic.twitter.com/oTiWOA70Ph
— ANI (@ANI) September 12, 2025
IND vs PAK Asia Cup 2025 : 'आतंकवाद से कोई बातचीत या व्यापार नहीं होगा..'
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी कहती हैं, "एशिया कप के तहत 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच होना है. मैंने संसद में यह मुद्दा इसलिए उठाया था क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब मैं संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विभिन्न देशों के दौरे पर गई थी, तो हमें बताया गया था कि आतंकवाद से कोई बातचीत या व्यापार नहीं होगा... पहलगाम में 26 युवाओं की जान चली गई और 26 महिलाएं विधवा हो गईं. इसीलिए ऑपरेशन सिंदूर हुआ और हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.
#WATCH | Delhi | On India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, IPL Chairman Arun Dhumal says, "I wish the Indian team all the best for the Asia Cup. The government has clarified its position that when it comes to bilateral, we are not going to play against Pakistan. But when you… pic.twitter.com/iMvjIRFEud
— ANI (@ANI) September 12, 2025