
MS Dhoni Harbhajan Singh: धोनी (Dhoni) हमेशा शांत स्वभाव वाले क्रिकेटर माने जाते हैं. मैदान पर धोनी का कूल अंदाज फैन्स को दीवाना बना देते है. वहीं, अब भारतीय क्रिकेट टीम के उनके पूर्व साथी हरभजन सिंह ने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि धोनी को भी गुस्सा आता था. कमेंट्री के दौरान भज्जी ने खुलासा किया कि, एक बार धोनी ने गुस्से से अपना बल्ला ही पटक दिया था. भज्जी ने कमेंट्री के दौरान संजय मांजरेकर के सामने यह खुलासा किया कि, 'एक बार झारखंड में प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा था. टीम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया था. ऐसे में माही ड्रेसिंग रूम में गए और उन्होंने अपना बल्ला जोर से पटक दिया था'.
हरभजन सिंह ने कहा कि, 'हम झारखंड में खेल रहे थे, हमने अपनी टीमें बना ली थीं और धोनी की टीम पिछड़ रही थी. वह आखिरी में आया और उसने अपना बल्ला इतनी बुरी तरह फेंका कि हैंडल टूट गया.' बता दें कि धोनी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं और इस सीजन में माही एक बार फिर अपनी कमाल की कप्तानी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ धोनी की कप्तानी एक बार फिर चर्चा की विषय रही थी. धोनी ने मैच के दौरान 2 रिव्यू लिए और दोनों रिव्यू सही साबित हुए थे.
केकेआर को हराने के बाद क्या बोले धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 49 रन से हराने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और विरोधी टीम को लगातार दबाव में रखा. अजिंक्य रहाणे (29 गेंद में नाबाद 71, पांच छक्के, छह चौके) और शिवम दुबे (21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के) के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (56) ने भी अर्धशतक जड़ा.
--- ये भी पढ़ें ---
* Sachin Tendulkar Birthday: 'ये शतक नहीं था आसां', क्यों इस खिलाड़ी के अब तक कर्ज़दार हैं मास्टर- ब्लास्टर?
* KKR vs CSK: तूफानी रहाणे ने कप्तान धोनी को दी मात, क्या माही रिटायर होने से पहले तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं