विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2017

'कैप्टन कूल' धोनी ने UAE में अपनी वैश्विक क्रिकेट अकादमी शुरू की

एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी में भारत से कोच आकर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे.

'कैप्टन कूल' धोनी ने UAE में अपनी वैश्विक क्रिकेट अकादमी शुरू की
एमएस धौनी.
दुबई: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पहली वैश्विक क्रिकेट अकादमी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शुरू की. दुबई के पैसीफिक स्पोर्ट्स क्लब और आरका स्पोर्ट्स क्लब के साथ शुरू की गई अकादमी पिछले कुछ महीने से अल कुओज के स्प्रिंगडेल्स स्कूल में कार्यरत है.

यह भी पढ़ें : जम्मू एवं कश्मीर के दो युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे पठान बंधु

एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी में भारत से कोच आकर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. धोनी ने उत्साही प्रशिक्षुओं और उनके माता-पिता की मौजूदगी में इसे लांच किया. अकादमी में नियमित आधार पर मैचों का आयोजन किया जाएगा. कोचिंग स्टाफ की अगुवाई मुंबई के पूर्व गेंदबाज विशाल महाडिक करेंगे.

VIDEO : वाराणसी में बच्चों के सवालों से रू-ब-रू हुए महेंद्र सिंह धोनी


धोनी ने इस मौके पर कहा, इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं और इसे कामयाब बनाने में अपनी ओर से पूरा प्रयास करूंगा. क्रिकेट को योगदान देना मेरा सपना रहा है और यह उस दिशा में पहला कदम है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com