विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2017

एमएस धोनी खुद ही तैयार कर रहे अपना रिप्लेसमेंट! फोटो पर फैन्स ने ली चुटकी, किए कुछ ऐसे कमेंट...

विंडीज में पहले वनडे से पहले एमएस धोनी और टीम के एक युवा खिलाड़ी ने अपनी ओर खींचा. इस पर फैन्स ने चुटीले अंदाज में प्रतिक्रिया दी...

एमएस धोनी खुद ही तैयार कर रहे अपना रिप्लेसमेंट! फोटो पर फैन्स ने ली चुटकी, किए कुछ ऐसे कमेंट...
एमएस धोनी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के बीच लंबी चर्चा हुई...
नई दिल्ली: विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज में वनडे और टी-20 सीरीज खेल रही है. वैसे क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी टीम इंडिया के लिए दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि पहला वनडे ही बारिश की वजह से धुल गया. सीरीज में अभी चार वनडे और बचे हैं और इनमें से सभी में वह जीत दर्ज करना चाहेगी. पहले मैच से पहले टीम इंडिया ने जमकर तैयारी की थी. इस बीच सबका ध्यान एमएस धोनी और टीम के एक युवा खिलाड़ी ने अपनी ओर खींच लिया. हालांकि आधिकारिक तौर पर तो नहीं पता कि दोनों के बीच क्या बात हुई, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवा खिलाड़ी ने धोनी से कई गुर सीखे होंगे. बाद में बीसीसीआई ने दोनों का फोटो भी ट्वीट किया... फिर क्या फैन्स ने इस पर कैप्शन देने शुरू कर दिए, जो काफी रोचक रहे...

हम जिस युवा क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, वह हैं टीम इंडिया में विंडीज दौरे के लिए विशेष रूप से शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. दिल्ली के ऋषभ का अंदाज धोनी की तरह ही आक्रामक है और उन्होंने कुछ समय पहले कहा भी था कि मौका मिलने पर वह धोनी से कीपिंग के साथ-साथ तनाव के समय बल्लेबाजी करने के गुर भी सीखना चाहेंगे. उन्हें यह मौका विंडीज की धरती मिल ही गया. खास बात यह कि ऋषभ ने काफी समय तक धोनी से बात की.

बीसीसीआई ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'वनडे से पहले एमएस धोनी ऋषभ पंत को प्रोत्साहित करते हुए.'
 
इस फोटो के वायरल होते ही धोनी के फैन्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए. कुछ ने लिखा कि धोनी इस युवा से कह रहे हैं कि दोनों साथ खेलेंगे और  तुम मुझे रिप्लेस नहीं करना. कुछ अन्य पत को लकी बताया.

रविंद्र रुपाला ने लिखा,  'इस खेल का सच्चा लीडर. युवाओं के लिए प्रेरणा. ऋषभ बहुत भाग्यशाली हैं जो उनको एमएसडी का मार्गदर्शन मिला. तुम पर गर्व है माही.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: