जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ IPL का सबसे 'शॉकिंग' रिकॉर्ड, यकीन करना हो रहा मुश्किल

Jos Buttler के नाम आईपीएल के एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे वो जल्दी भूलना चाहेंगे. किसी भी बल्लेबाज के लिए ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड का शिकार होना यकीनन शर्मनाक है.

जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ IPL का सबसे 'शॉकिंग' रिकॉर्ड, यकीन करना हो रहा मुश्किल

जोस बटलर के नाम आईपीएल का सबसे 'शॉकिंग' रिकॉर्ड

Most ducks in a IPL season Jos Buttler: पंजाब के खिलाफ मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) एक बार फिर 0 रन पर आउट हुए. यह लगातार तीसरी बार बटलर 0 रन पर आउट हुए हैं. इस सीजन जोस बटलर के साथ गुगली हो गई है. दरअसल, आईपीएल 2023 से पहले बटलर के नाम पिछली 85 पारियों में केवल एक दफा 0 रन पर आउट हुए थे, लेकिन आखिरी 10 आईपीएल पारी में बटलर 5 बार डक पर आउट हो चुके हैं. इसके साथ ही जोस बटलर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल इतिहास में बटलर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो IPL के एक सीजन में 5 या उससे ज्यादा दफा 'डक' पर आउट हुए हों.

राजस्थान की टीम कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में, जानिए समीकरण

IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज 
जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) - 2023 - 5 डक
हर्शल गिब्स (डेक्कन चेंजर्स) - 2009 - 4 डक
मिथुन मन्हास (पुणे वॉरियर्स इंडिया) - 2011 - 4 डक
मनीष पांडे (पुणे वॉरियर्स इंडिया) - 2012 - 4 डक
शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 2020 - 4 डक
इयोन मोर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स) - 2021 - 4 डक
निकोलस पूरन (पंजाब किंग्स) - 2021 - 4 डक


जोस बटलर का आईपीएल के इस सीजन में 5 बार 0 रन पर आउट होना, विश्व क्रिकेट को भी हैरान कर रहा है. बटलर के खराब फॉर्म ने राजस्थान के लिए इस सीजन में बड़ा नुकसान किया है. बता दें कि अबतक आईपीएल करियर में बटलर ने 96 मैच में 3223 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल के इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज का ऐसे फ्लॉप होना यकीनन फैन्स के लिए भी झटका है. 

कैसे बदल सकती है किस्मत

बता दें कि साल 2022 में जहां बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से करिश्मा किया था और 4 शतक एक ही सीजन में जमा कर विश्व क्रिकेट को अपनी बल्लेबाजी का ऐसा नजारा दिखाया कर हैरान किया था, वहीं, इस सीजन आईपीएल में उनकी किस्मत ऐसी रूठी कि 5 बार 0 पर आउट हुए हैं. बल्लेबाज की किस्मत का इस तरह से बदलना इस बात को दर्शाता है कि यकीनन 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है'.

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final के लिए तीन टुकडों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, यह है कारण
* गावस्कर ने चुने आईपीएल इतिहास के 4 सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन दिग्गजों का जिक्र नहीं किया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com