
IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में सीरीज का दूसरा वनडे (India vs Sri Lanka) खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा कर टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई है. श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला उलटा पड़ता नजर आ रहा है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी धारदार पेस से भारत को पहला विकेट दिलाने का काम किया.
सिराज का ये विकेट चर्चा का विषय बन गया है. भारतीय पेसर ने अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) को पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया. पारी बिल्ड करने का प्रयास कर रहे फर्नांडो गेंद की रफतार समझ नहीं पाए और सिराज की गेंद टप्पा खाते ही सीधे मिडिल स्टंप पर आ लगी. इस तरह श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज 20 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर 29/1 हो गया.
मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो को किया बोल्ड, देखें वीडियो
Timber Strike, the @mdsirajofficial way 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Relive how he dismissed Avishka Fernando 🔽
Follow the match 👉 https://t.co/MY3Wc5253b#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/ZmujAITsco
भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे (IND vs SL 1st ODI) में 67 रन से हराया था. इस मैच में भी सिराज ने कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को इसी तरह से बोल्ड किया था. पहले मैच जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
देखिए हॉकी वर्ल्ड कप के लिए ओडिशा सरकार ने किस तरह की हैं शानदार तैयारियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं