
शमी ने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में खेला था (फाइल फोटो)
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट के कारण इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं. बेंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में शमी फ़िटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इस कारण वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. उनके साथ रोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी और अमित मिश्रा भी एनसीए में मौजूद हैं. शमी ने फ़िटनेस सेशन के दौरान लिया मैनिक्यू चैलेंज़ का वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया. इस पोस्ट को 12 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने पसंद किया है.
शमी को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान यह चोट लगी थी. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर माह में मोहाली में खेला था. क्रिकेट सीजन से बाहर होने के कारण मिले खाली वक्त को शमी परिवार के साथ मौजमस्ती करके बिता रहे हैं. शमी का अपनी बेटी आइरा के साथ घर के अंदर बल्लेबाज़ी का अभ्यास करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में बेटी आइरा गेदबाज़ी कर रही है और शमी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शमी की पत्नी दिखाई नहीं दे रही हैं लेकिन 'आउट' की अपील करती हुई उनकी आवाज़ सुनाई दे रही है.
शमी अपनी फ़िटनेस को परखने के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में बंगाल की ओर से खेलेंगे. उन्हें उम्मीद है कि 4 और 5 मार्च को बंगाल के आख़िरी मैचों में खेल सकेंगे ताकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ख़िलाफ़ उनकी वापसी हो सके.
शमी को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान यह चोट लगी थी. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर माह में मोहाली में खेला था. क्रिकेट सीजन से बाहर होने के कारण मिले खाली वक्त को शमी परिवार के साथ मौजमस्ती करके बिता रहे हैं. शमी का अपनी बेटी आइरा के साथ घर के अंदर बल्लेबाज़ी का अभ्यास करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में बेटी आइरा गेदबाज़ी कर रही है और शमी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शमी की पत्नी दिखाई नहीं दे रही हैं लेकिन 'आउट' की अपील करती हुई उनकी आवाज़ सुनाई दे रही है.
शमी अपनी फ़िटनेस को परखने के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में बंगाल की ओर से खेलेंगे. उन्हें उम्मीद है कि 4 और 5 मार्च को बंगाल के आख़िरी मैचों में खेल सकेंगे ताकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ख़िलाफ़ उनकी वापसी हो सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं