विज्ञापन
This Article is From May 21, 2021

मोहम्मद शमी ने पोस्ट की फॉर्म हाउस की खूबसूरत तस्वीर, इतनी है कीमत

फिलहाल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  मुंबई में हैं, जहां इग्लैंड दौर पर रवाना होने से पहले खिलाड़ी अनिवार्य क्वारंटीन नियम का पालन कर रहे हैं. भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के चार महीने के लंबे दौर पर रवाना होगी. 

मोहम्मद शमी ने पोस्ट की फॉर्म हाउस की खूबसूरत तस्वीर, इतनी है कीमत
मोहम्मद शमी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के स्ट्राइक-बॉलर मोहम्मद शमी ने (Mohammed Shami) भी बाकी खिलाड़ियों की तरह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) स्थगित होने के बाद ज्यादातर समय अपने गांव में अमरोहा स्थित घर पर परिवार और बाकी सदस्यों के साथ समय गुजारा. बता दें फिलहाल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  मुंबई में हैं, जहां इग्लैंड दौर पर रवाना होने से पहले खिलाड़ी अनिवार्य क्वारंटीन नियम का पालन कर रहे हैं. भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के चार महीने के लंबे दौर पर रवाना होगी. 

नितीश राणा का पत्नी को यूनीक एक्सरसाइज चैलेंज, पूरे नंबर से पास हुईं साची राणा, VIDEO

मुंबई आने से पहले तक मोहम्मद शमी ने घर के अलावा काफी समय अपने फॉर्म हाउस पर भी गुजारा. मोहम्मद शमी के इस फॉर्म हाउस का नाम 'हसीन' फॉर्म हाउस है, जो समय गुजरने के साथ ही और भी  हसीन हो गया है. शमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की ताजा तस्वीर के जरिए फॉर्म हाउस को दिखाया है. इस पर साफ दिख रहा है कि शमी ने और भी मॉडर्न तरीके से निर्माण कराया है. 

अब कोहली ने भारतीय महिला पूर्व क्रिकेटर की मां के इलाज को दी वित्तीय मदद

करीब 12 से 15 करोड़ रुपये है कीमत
मोहम्मद शमी का यह फॉर्म हाउस अमरोहा के अलीनगर इलाके में, जो करीब 150 बीघे में फैला हुआ है. इसे शमी ने साल 2015 में खरीदा था. शमी ने इस फॉर्म हाउस में प्रैक्टिस नेट और कई पिचें भी बनवायी हैं. पिछले साल लॉकडाउन में सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार सहित कई और खिलाड़ी उनके फॉर्म हाउस पर अभ्यास करने पहुंचे थे और शमी ने यहां पर जमकर पसीना बहाकर खुद को पूरी तरह से फिट रखा. आज के बाजार भाव के हिसाब से इस करीब डेढ़ सौ बीघे फॉर्म हाउस की कीमत 12 से 15 करोड़ रुपये के बीच है. 

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: