विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

Ind vs Aus: शमी का करारा जवाब, अब खड़ा हुआ रोहित के समक्ष यह बड़ा सवाल

Ind vs Aus 1st ODI: माम पूर्व क्रिकेटर के सवाल उठाने के बाद शमी के प्रदर्शन के बाद लगा कि भारतीय प्रबंधन का फैसला सही ही था. लेकिन अब इस अनभवी पेसर ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में पंजा जड़कर भारतीय प्रबंधन को करारा जवाब दिया है.

Ind vs Aus: शमी का करारा जवाब, अब खड़ा हुआ रोहित के समक्ष यह बड़ा सवाल
नई दिल्ली:

ज्यादा दिन नहीं हुए जब एशिया कप के शुरुआती मैचों में पंडितों के मशविरे के बावजूद टीम प्रबंधन ने अनुभवी भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इलेवन से बाहर रखा था. रोहित और रोहुल ने पेस तिकड़ी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शारदूल ठाकुर को शामिल करके तमाम सलाहों को नकारते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नहीं चुना था. और जब बाद में उन्हें जगह तब मिली, जब बुमराह अपने बच्चे के जन्म के मौके पर भारत वापस लौटे. शमी को Asia Cup में दो ही मैच खेलने का मौका मिला था. और इसमें वह 15 ओवरों में 3 ही विकेट ले  सके. और जैसे ही बुमराह वापस लौटे, तो शमी को फिर से बाहर कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, इस तेज गेंदबाज का सपना टूटा, स्क्वॉड से बाहर

"धोनी के साथ मेरे मतभेद थे..." माही के साथ मिलकर विश्व कप जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर ने किया जोरदार खुलासा

तमाम पूर्व क्रिकेटर के सवाल उठाने के बाद शमी के प्रदर्शन के बाद लगा कि भारतीय प्रबंधन का फैसला सही ही था. लेकिन अब इस अनभवी पेसर ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में पंजा जड़कर भारतीय प्रबंधन को करारा जवाब दिया है. शमी ने दस ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट चटकाकर बता दिया कि अनुभव का कोई मोल नहीं होता. शमी ने दिखाया कि जब-जब उन्हें किनारे किया जाएगा, तो वह कुछ ऐसे ही करारा जवाब देते हुए बताएंगे कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. और शमी के इस प्रदर्शन ने खड़ा कर दिया है बड़ा सवाल

अब क्या करेंगे रोहित और राहुल?
शुरुआत से ही सभी पंडित कह रहे थे कि शमी को इलेवन में खिलाया जाना चाहिए, लेकिन टीम प्रबंधन ने शमी को शारदूल को तरजीद देते हुए उन्हें जगह दी. सभी कह रहे थे शारदूल से ज्यादा वजनी शमी हैं, लेकिन फिर भी प्रबंधन ने उन्हें प्लान "बी" में ही रखा. मतलब कि सिराज और बुमराह में से जब कोई चोटिल होगा, तभी इन्हें इलेवन में खिलाया जाएगा. लेकिन पहले वनडे में पंजा जड़ने के बाद अब शमी को अनदेखा करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. और भारतीय प्रबंधन के सामने सबसे बड़ा सवाल यही हो चला है कि क्या यह पेसल प्लान "ए (शुरुआती 11) " का हिस्सा होंगे. और अगर होंगे, तो इसके लिए क्या रास्ता निकाला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com