Michael Vaughan Big Statement: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में भारत को पारी और 32 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय बल्लेबाजों ने सेंचुरियन में हुए टेस्ट मैच में एक तरह से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 131 रनों पर ऑल-आउट हो गई. विराट कोहली को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाया. भारत ने एक सेशन में सात विकेट गंवाए. इसके अलावा भारत के 9 खिलाड़ी तो दूसरी पारी में दोहरे अंक के स्कोर तक ही नहीं पहुंच पाए. वहीं भारत की इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाया है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में हो रहे टेस्ट मैच में कमेंट्री करते हुए फॉक्स स्पोर्ट्स पर माइकल वॉन ने कहा कि भारतीय टीम ने बीते कुछ समय में कुछ भी अचीव नहीं किया है. माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम इंडिया ने संसाधनों के बावजूद पर्याप्त जीत दर्ज नहीं की है. मार्क वॉ ने माइकल वॉन से सवाल पूछा,"क्या आपको लगता है, क्रिकेट के मामले में, भारत दुनिया की सबसे कम उपलब्धि वाली खेल टीमों में से एक है?"
माइकल वॉन से इसका जवाब देते हुए कहा,"उन्होंने हाल के दिनों में ज्यादा जीत हासिल नहीं की है. मुझे लगता है कि वे (एक कम उपलब्धि वाली टीम) हैं. वे कुछ भी नहीं जीतते. आखिरी बार उन्होंने कब कुछ जीता था? उनके पास सारी प्रतिभा, सारा कौशल है." माइकल वॉन ने आगे कहा,"उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो बार (टेस्ट सीरीज 2018/2019 और 2020/2021) जीत हासिल की, जो शानदार थी. लेकिन पिछले कुछ विश्व कप, कहीं नहीं, पिछले कुछ टी20 विश्व कप में, कहीं नहीं थे. फिर आप दक्षिण अफ्रीका जाते हैं, एक टीम जो टेस्ट मैचों के लिए शानदार मानी जाती है और इस तरह से प्रदर्शन करती है." माइकल वॉन ने आगे कहा,"वे एक अच्छी टीम हैं, उनके पास बहुत प्रतिभा है लेकिन उनके पास जितनी प्रतिभा है और उनके पास जितने संसाधन हैं, मैं नहीं सोचता कि उन्होंने जीता है."
बता दें, साल 2013 के बाद से भारत ने कोई भी आईसीसी ट्राफी नहीं जीती है. हालांकि, टीम इंडिया ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन जरुर किया है. भारत ने हाल ही में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी. टीम इंडिया 2013 के बाद से कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची जरुर है लेकिन टीम खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, चंद घंटो में बदली WTC Point Table की तस्वीर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं