
Top 5 Yorker King in World cricket: पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में काफी बदलाव आए हैं, जो बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचा रहा है लेकिन समय के साथ गेंदबाजों ने भी खुद को आधुनिक क्रिकेट में ढाला है और बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए खतरनाक यॉर्कर का सहारा लिया है. गेंदबाजों के लिए आधुनिक क्रिकेट में यॉर्कर गेंदबाजी करना सबसे बड़ा हथियार रहा है. एक गेंद जो आज भी उतनी ही घातक है जितनी एक सदी पहले थी, वह है यॉर्कर गेंद. जब कोई गेंदबाज बेहतरीन यॉर्कर फेंकता है, तो बल्लेबाज के पास शॉट खेलने के ज्यादा विकल्प नहीं रह जाते हैं. ऐसे में हम उन पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में जानेंगे जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में 'यॉर्कर किंग' कहा जाता है.

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा य़ॉर्कर किंग कोई और नहीं बल्कि लसिथ मलिंगा हैं. मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी से यॉर्कर को काफी प्रभावशाली बना दिया था. यही कारण है कि मलिंगा को क्रिकेट जगत का असली यॉर्कर किंग कहा जाता है. पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज अब तक के सबसे बेहतरीन व्हाइट-बॉल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. यॉर्कर को बेहतरीन तरीके से करने की उनकी क्षमता ने उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बना दिया था, मलिंगा के नाम पांच इंटरनेशनल हैट्रिक विकेट चटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.

Photo Credit: X/@LoyalSachinFan
जसप्रीत बुमराह (भारत)
इस समय बुमराह विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े यॉर्कर किंग हैं. बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 6 गेंद यॉर्कर करने की क्षमता रखते हैं. उनकी इसी काबिलियत ने उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज बना दिया है. बुमराह की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी विविधता रखते हैं. 'यॉर्कर' गेंद करने के दौरान विविधता लाना उनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत है एक बल्लेबाज के तौर पर बुमराह की यॉर्कर का सामना करना किसी चुनौती से कम नहीं है.

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
मिचेल स्टार्क आधुनिक समय के क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. नई गेंद के साथ, वह स्विंग पर बहुत अधिक निर्भर रहते हैं, लेकिन जब गेंद पुरानी हो जाती है, तो वह घातक यॉर्कर के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहते हैं. बाएं हाथ के कोण के साथ बल्लेबाज को यॉर्कर करना उनकी सबसे बड़ी ताकत है. स्टार्क अपने सटीक टो-क्रशिंग यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए अबतक 678 विकेट चटकाए हैं.

Photo Credit: Social media
शोएब अख्तर (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के शोएब अख्तर को दुनिया का सबसे खुंखार (खतरनाक) गेंदबाज माना जाता है. रावलपिंडी एक्सप्रेस” के नाम से विख्यात शोएब अख्तर, अपनी तेज गेंदबाजी के दौरान जब कभी भी यॉर्कर करते थे तो बल्लेबाजों का बुरा हाल हो जाता था. जब 98-100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से यॉर्कर करते थे तो वह गेंद बल्लेबाज के लिए काल बन जाती थी. वैसे, आजकल बल्लेबाजों ने यॉर्कर से बचने के लिए कुछ शॉट ईजाद किए हैं, लेकिन पिछली पीढ़ियों में, यह एक विकेट बॉल थी और अख्तर ने इसका बखूबी इस्तेमाल किया था. उन्होंने 444 इंटरनेशनल विकेट लिए और उनमें से 150 बोल्ड आउट किए थे. जो बताता है कि उनके यॉर्कर का सामना करना कितना मुश्किल था

वकार यूनुस (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के वकार यूनुस को भी यॉर्कर किंग कहा जा सकता है. यूनिस अपनी स्विंग और घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते थे, और वे अपने समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे. वे ऐसे गेंदबाज थे जो स्टंप को हिला देने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 786 इंटरनेशनल विकेट लिए, और उनमें से 20 प्रतिशत विकेट सटीक और स्विंगिंग यॉर्कर गेंदबाजी करके हासिल किए थे. उनका रन-अप बहुत प्रभावशाली था और वे गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने में माहिर थे, यही वजह है कि खतरनाक यॉर्कर गेंदबाजी करने में सफल रहते थे और बल्लेबाजों को परेशान भी किया करते थे.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी- शाहीन अफरीदी नहीं बल्कि यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन, ग्लेन मैक्सवेल ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं