
KL Rahul record: केएल राहुल ने लखनऊ के खिलाफ मैच (DC vs LSG) में इतिहास रच दिया. राहुल ने आईपीएल करियर में 5000 रन पूरा कर लिए. राहुल आईपीएल (KL Rahul record in IPL) में सबसे कम पारियां खेलकर 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वहीं, राहुल आईपीएल के इतिहास (KL Rahul in IPL) में सबसे कम गेंद खेलकर 5000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं. राहुल ने 3,688* गेंद खेलकर 5000 आईपीएल रन पूरा करने में सफलता हासिल की है. वहीं, इस मामले में पहले नंबर पर एबी डिविलिर्स हैं. एबी ने 3,288 गेंद खेलकर 5000 रन आईपीएल में पूरे किए थे.

Photo Credit: BCCI
दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने 3,554 गेंद खेलकर 5000 आईपीएल रन पूरा करने में सफलता हासिल की थी. वहीं, तीसरे नंबर पर सुरेश रैना है. रैना ने 3,620 गेंद खेलकर 5000 रन आईपीएल में पूरा कर लिए थे. चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं. जिन्होंने 3,688 गेंद पर यह कारनामा अपने आईपीएल करियर में कर लिया है. ( Fastest to 5000 runs in IPL Fewest balls)

इसके अलावा पांचवें नंबर पर धोनी हैं. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 5000 रन 3,691 गेंद खेलकर पूरा किया था. छठे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने आईपीएल में 5000 रन 3,817 गेंद खेलकर बनाए थे. विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 5000 रन 3,827 गेंद खेलने के बाद पूरा किए थे. शिखर धवन इस मामले में आठवें बल्लेबाज हैं जिनके नाम 5000 रन 3,962 गेंद खेलने के बाद बने थे.

आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fewest balls to reach 5000 runs in IPL)
3,288 - एबी डिविलियर्स
3,554 - डेविड वार्नर
3,620 - सुरेश रैना
3,688* - केएल राहुल
3,691 - एमएस धोनी
3,817 - रोहित शर्मा
3,827 - विराट कोहली
3,962 - शिखर धवन
5000 आईपीएल रन के लिए सबसे कम पारियों में (LSG vs DC: KL Rahul becomes fastest to reach 5000 runs in IPL)
130 पारी -केएल राहुल
135 पारी -डेविड वार्नर
157 पारी- विराट कोहली
161 पारी- एबी डिविलियर्स
168 पारी- शिखर धवन
आईपीएल 2025 के 40वें मैच की बात की जाए तो दिल्ली के मुकेश कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुभवी लोकेश राहुल और सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को आठ विकेट से शिकस्त दी. मुकेश कुमार को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मुकेश कुमार ने 4 विकेट लेने में कामयाबी पाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं