विज्ञापन

Video: केएल राहुल ने संजीव गोयनका से ऐसे लिया बदला, देखते रह गए लखनऊ के मालिक, रिएक्शन ने मचाई हलचल

Video of KL Rahul walking away from Sanjiv Goenka: राहुल ने 42 गेंद पर 57 रन की नाबाद पारी खेली. राहुल की इस पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं लखनऊ खेमे का दिल तोड़ दिया.

Video: केएल राहुल ने संजीव गोयनका से ऐसे लिया बदला, देखते रह गए लखनऊ के मालिक, रिएक्शन ने मचाई हलचल
Vral Video of KL Rahul walking away from Sanjiv Goenka

 KL Rahul walking away from Sanjiv Goenka: पिछले सीजन केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के कप्तान थे. लेकिन टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे. पिछले सीजन टीम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर लखनऊ टीम के मालिक ने केएल राहुल के साथ काफी बहस की थी. यही कारण था कि इस सीजन आईपीएल के लिए राहुल ने खुद को ऑक्शन के लिए आजाद कर लिया था. अब आईपीएल 2025 में जब दिल्ली और लखनऊ के बीच मैच हुआ तो सभी की नजर राहुल के परफॉर्मेंस पर थी. (LSG vs DC, IPL 2025)

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे में आईपीएल 2025 के 40वें मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राहुल ने 42 गेंद पर 57 रन की नाबाद पारी खेली. राहुल की इस पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं लखनऊ खेमे का दिल तोड़ दिया. इसके बाद जब दिल्ली की टीम मैच जीतने में सफल हो गई तो वह समय भी आया जब लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल का आमना-सामना हुआ. 

केएल राहुल ने गोयनका को किया अनदेखा

जब जीत के बाद दिल्ली के खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाड़ी से हाथ मिला रहे थे तो उसी समय लखनऊ टीम के मालिक का सामना केएल राहुल से हुआ. राहुल ने गोयनका से तुरंत ही हाथ मिलाकर आगे निकल गए तो वहीं, दूसरी ओर लखनऊ टीम के मालिक राहुल से कुछ बात करना चाह रहे थे लेकिन राहुल ने उनकी एक न सुनी और अपने रास्ते चलते बने. दूसरी ओर संजीव गोयनका राहुल के इस बर्ताव को देखकर हैरान थे. राहुल ने अपने जेस्चर ने एक तरह से पिछले साल हुई बहस का बदला ले लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

बेटे को भी किया नजरअंदाज

गोयनका को नजरअंदाज करने के बाद राहुल ने उनके बेटे शाश्वत के साथ भी ऐसा ही किया, जो अपने पिता के ठीक बाद में कतार में खड़े थे. एलएसजी के पिता-पुत्र की जोड़ी ने राहुल को रोकने की कोशिश की, लेकिन पूर्व एलएसजी कप्तान बातचीत के मूड में नहीं थे.

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने  लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराया.लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स के लिए लोकेश राहुल ने नाबाद 57 जबकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 51 रन बनाये. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दोनों विकेट एडेन मारक्रम ने लिये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: